टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड के मुख्यालय में आजादी के अमृत महोत्सव के तहत 100 फीट ऊंचा राष्ट्रध्वज फहराया गया, इस दौरान फ्लैग पोस्ट उद्घाटन कॉरपोरेशन के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक (सीएमडी) आरके विश्नोई ने किया। टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड भारत की अग्रणी विद्युत उत्पादन कंपनियों में से एक है।
मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम में टीएचडीसी एजुकेशन सोसायटी के हाईस्कूल की छात्राओं ने देशक्ति गीतों की प्रस्तुति भी दी, सीएमडी आरके विश्नोई ने कहा कि मौजूदा वक्त में संपूर्ण राष्ट्र स्वतंत्रता के 75वीं गौरवशाली वर्षों का जश्न मना रहा है, इसी क्रम में कॉरपोरेशन में भी राष्ट्रध्वज फहराया है, कॉरपोरेट संचार विभाग के अपर महाप्रबंधक डॉ. एएन त्रिपाठी ने बताया कि 100 फीट ऊंचे राष्ट्रध्वज में तिरंगे की चौड़ाई व चौड़ाई 20 फीट और लंबाई 30 फीट है।
+ There are no comments
Add yours