बनबसा के कंचनपुर स्थित चांदनी डांस बार से चार भारतीय युवकों को पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया गया है। पुलिस उनके अन्य साथियों की तलाश कर रही है। उनके वाहन को भी जब्त कर लिया है। नेपाल पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।
कंचनपुर जिला पुलिस कार्यालय प्रवक्ता उमेश जोशी ने बताया कि भीमदत्त नगरपालिका 6 एंठपुर स्थित चांदनी डांस बार में पहुंचे भारतीय युवकों ने अचानक कुछ नेपाली नागरिकों पर पिस्टल तान दी। उनके वाहन को भी जब्त कर लिया है। नेपाल पुलिस पकड़े गए चारों युवकों से पूछताछ कर रही है। उनके नेपाल पहुंचने के मकसद और नेपाली नागरिकों पर पिस्टल तानने के संबंध में भी जांच की जा रही है। उधर अंतरराष्ट्रीय सीमा से भारतीय नागरिक कैसे हथियारों के साथ नेपाल पहुंचे इसकी भी जांच की जा रही है।
+ There are no comments
Add yours