उत्तर प्रदेश

लखनऊ में पीएम मित्र पार्क इन्वेस्टर्स मीट में सीएम योगी ने यूपी को टेक्सटाइल हब बनाने की योजनाओं का किया ऐलान

राजधानी लखनऊ में शनिवार को पीएम मित्र पार्क इन्वेस्टर्स मीट का आयोजन किया गया। इसमें सीएम योगी आदित्यनाथ, कैबिनेट मंत्री राकेश सचान समेत कई व्यापारियों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम में उद्यमियों और मंत्री ने अपनी-अपनी बातें रखीं। यूपी में इन्वेस्ट करने पर चर्चा की गई।

इस अवसर पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रधानमंत्री ने भारत को टेक्सटाइल हब के रूप में स्थापित करने का मिशन बनाया है। सीएम रहने उन्होंने गुजरात को टेक्सटाइल हब बनाया। अब इस विजन को देश में सात पार्क स्थापित करके बढ़ाया। यूपी देश का एकमात्र राज्य है जहां पार्क राजधानी में स्थित है।

आसपास के राज्यों की आबादी भी यूपी पर निर्भर है। तीन बेसिक जरूरतों में वस्त्र भी है। यहां एक ही स्थान पर डिजाइन, सिलाई और कटाई का काम होता है। प्रदेश में आठ वर्ष में सकारात्मक माहौल तैयार किया। 33 सेक्टोरल पॉलिसी वाला यूपी देश का पहला राज्य है। निवेश मित्र के माध्यम से 500 से ज्यादा क्लीयरेंस दिए गए। MOU की मॉनिटरिंग के लिए निवेश सारथी है। मैं खुद मॉनिटरिंग करता हूं कि MOU के बाद क्या समस्या आ रही है? उसे दूर करने पर मंथन करता हूं। सीएम ने कहा कि इंसेंटिव वितरण प्रक्रिया डीबीटी के माध्यम से करते हैं। निवेशक को मंच पर बुलाकर सम्मानित करते हैं। ताकि, ये पता चले हम धरातल पर काम कर रहे हैं। जो कहा वो करके दिखाया। यूपी टेक्सटाइल के बेहतरीन हब के रूप में स्थापित हो सकता है। इसमें आश्चर्य की बात नहीं है।

प्राचीन नगरी काशी और अयोध्या केवल आध्यात्मिक चिंतन का आधार नहीं थी। बल्कि, समृद्धि को भी नई ऊंचाई दी। वहां टेक्सटाइल की संभावनाएं अनंत काल से थी। वाराणसी में साड़ी, सिल्क क्लस्टर, कार्पेट के लिए वाराणसी, भदोही और मिर्जापुर का नाम आता है। अयोध्या के पास अम्बेडकरनगर वस्त्र का गढ़ बना। गोरखपुर के पास संत कबीरनगर, आजमगढ़, मऊ, लखनऊ में टेक्सटाइल का गढ़ है। पश्चिम में मेरठ और पिलखुआ भी हैं। सीएम ने आगे कहा कि पॉलिसी लागू करने का परिणाम है कि सप्लाई के ऑर्डर ज्यादा हैं। इसलिए तय किया कि यूपी में दस नए टेक्सटाइल पार्क बनेंगे। दो नए लेदर पार्क, संत रविदास के नाम पर बना रहे हैं। प्रधानमंत्री के विजन के तहत पीएम मित्र पार्क पांच एफ के तहत बढ़ाएंगे। रेडीमेड गार्मेंट्स में अनंत संभावनाएं हैं। बांग्लादेश की आबादी 16 करोड़ है। लेकिन, टेक्सटाइल में दुनिया भर में छा गया। 140 करोड़ की आबादी वाला भारत क्यों नहीं आगे बढ़ सका? ये सोचने वाली बात है।

सीएम योगी ने अपने संबोधन में आगे कहा कि पीएम मित्र पार्क के लिए चार लेन सड़क को मंजूरी दे दी गई है। गंगा एक्सप्रेसवे बनने के बाद देश के 55 फीसदी एक्सप्रेसवे यूपी में होंगे। लखनऊ से कानपुर इन्लैंड तक डेडिकेटेड ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे की सुविधा हो जाएगी। पीएम मित्र पार्क में 83 MOU मिल चुके हैं। हमारे पास लैंड, कनेक्टिविटी, सुरक्षा और कौशल सभी कुछ है। जहां जितनी पुरानी मानव सभ्यता होगी, वहां कृषि और टेक्सटाइल सबसे समृद्ध रहा होगा। बीच के काले अध्याय को छोड़ दिया जाए तो उससे उभरकर प्रदेश आगे बढ़ चुका है।  सीएम ने कहा कि यूपी 13 फीसदी वस्त्र उत्पादन के साथ देश में तीसरे थान पर है। 30 फीसदी को रोजगार मिलेगा।  टेक्सटाइल MOU से प्रदेश में 50 हजार से अधिक रोजगार आएंगे। यूपी देश में नंबर दो की अर्थव्यवस्था है। 2029 तक दस खरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बन जाएगा। दस नए क्लस्टर पार्क पीएम मित्र पार्क के एक्सटेंशन के रूप में काम करेंगे।

Uttarakhand Jagran

हम आपके आस-पास की खबरों और विचारों के लिए एक विश्वसनीय मार्गदर्शक के रूप में काम करेंगे। हम सकारात्मक प्रभाव पैदा करने के लिए देश और समाज से जुड़ी खबरें और सूचनाएं परोसेंगे। हमारी टीम डिजिटल मीडिया और सोशल मीडिया के माध्यम से ऑनलाइन प्रकाशन का काम करती है। संपर्क - गोवर्धन प्रसाद मनोरी मोबाइल नंबर - +91-9548276184

Recent Posts

थिएटर नहीं, ओटीटी पर रिलीज़ होगी राजकुमार राव की ‘भूल चूक माफ़’

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। पहलगाम में हुए हमले के बाद भारत ने बीते दिन Pok…

6 hours ago

तनाव के बादल: करतारपुर साहिब की यात्रा रोकी गई, श्रद्धालु निराश

ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद बुधवार को सुरक्षा कारणों के चलते गुरुद्वारा श्री करतारपुर साहिब के…

7 hours ago

भारत की एयर स्ट्राइक के बाद बलूचों का पलटवार, पाक आर्मी की गाड़ी उड़ा दी

भारत ने मंगलवार की रात पाकिस्तान और पीओके के 9 स्थानों पर एयर स्ट्राइक कर…

8 hours ago

गृहमंत्री अमित शाह का एक्शन: ऑपरेशन सिंदूर के तहत सीमावर्ती राज्यों को निर्देश

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने 'ऑपरेशन सिंदूर' (Operation Sindoor) को भारत की…

9 hours ago

पीएम मोदी की रैली: रोहतास में स्थल निरीक्षण, सुरक्षा व्यवस्था का आकलन

बिहाररोहतास जिले के बिक्रमगंज में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर बुधवार को…

9 hours ago

अलीगढ़ में कोहराम: कैंटर ने पुलिस वैन को मारी टक्कर, 5 की मौत

अलीगढ़ के थाना लोधा क्षेत्र के बाईपास हाईवे के चिकावटी मोड़ पर फिरोजाबाद से मुजफ्फरनगर…

10 hours ago