बरेली से मथुरा की सीधे कनेक्टिविटी के लिए फोरलेन हाईवे के निर्माण की कवायद तेज हो गई है। इसके चौथे पैकेज के तहत बदायूं-बरेली के बीच निर्माण के लिए एनएचएआई ने टेंडर आवंटन और कंपनी से अनुबंध की तैयारी शुरू कर दी है। सबसे कम बोली लगाने वाली हरियाणा की कंपनी एल-1 को यह काम मिल सकता है। अधिकारियों का कहना है कि अनुबंध के बाद काम शुरू करने में छह महीने का समय कंपनी को लग सकता है। इस बीच एनएचएआई, बरेली और बदायूं के जिला प्रशासन के सहयोग से भू अधिग्रहण की प्रक्रिया भी पूरी कर लेगा।
एनएचएआई से मिली जानकारी के मुताबिक बदायूं-बरेली हाईवे को फोरलेन किया जाना है। जरूरत के मुताबिक सर्विस लेन का निर्माण भी होना है। इसके लिए टेंडर प्रक्रिया पिछले दिनों शुरू हुई थी। वित्तीय बिड के मुताबिक इस पर करीब 695 करोड़ रुपये खर्च होंगे। इस प्रोजेक्ट के लिए भू अधिग्रहण पर करीब 270 करोड़ रुपये खर्च होना है। पूर्व में एनएचएआई ने इसके लिए 1527 करोड़ रुपये स्वीकृत किए थे। 38.50 किमी लंबे पैकेज फोर के लिए 837 करोड़ रुपये निर्माण पर खर्च की डीपीआर बनाई गई थी।
एनएचएआई के एक अधिकारी ने बताया कि मुख्यालय से अनुमति मिलने पर कंपनी के साथ अनुबंध होगा। इसमें एक महीने तक का समय लग सकता है। इसके बाद कंपनी को पांच महीने का समय काम शुरू करने के लिए मिलेगा। काम शुरू करने के लिए 80 फीसदी जमीन का अधिग्रहण आवश्यक है। अभी 40 फीसदी जमीन हमारे पास है। इसे तेजी से पूरा कराया जा रहा है, ताकि अनुबंध के समय कंपनी को 80 फीसदी जमीन उपलब्ध कराई जा सके। दो साल के अंदर कंपनी को यह काम पूरा करना होगा।
उत्तराखण्ड:- आगामी 38 वें राष्ट्रीय खेलों के आयोजन के लिए मशाल (टॉर्च) अब उत्तराखण्ड के…
पटना में फिर से एक छात्र की लाश मिली है। वह पत्रकार नगर थाना क्षेत्र…
देहरादून:- उत्तराखंड में निकाय चुनाव की तारीख का ऐलान होने के साथ ही राजनीतिक सरगर्मियां…
उत्तराखंड के कुमाऊं मंडल के भीमताल में आज बड़ा हादसा हो गया। अल्मोड़ा से हल्द्वानी आ रही रोडवेज…
वाराणसी के रामनगर थाना क्षेत्र से लापता हुई आठ वर्षीय दिव्यांग बालिका का शव बुधवार की…
देहरादून:- राजधानी देहरादून के कप्तान अजय सिंह क्रिसमस की सुबह से ही सड़कों पर मातहत…