भिवानी:- ग्रीष्मकालीन अवकाश से पहले ही परिवार भ्रमण की योजनाएं बनाना शुरू कर देते हैं। इस बार गर्मियों की छुट्टियों में भिवानी के चौ. सुरेंद्र सिंह मेमोरियल लघु चिड़ियाघर में वन्य जीवों का दीदार महंगा हो जाएगा। क्योंकि लघु चिड़ियाघर प्रशासन को छोटे बच्चों के लिए 20 रुपये और वयस्क लोगों के लिए 30 रुपये टिकट के मसौदे को मंजूरी मिल गई है, जिसे चुनावों के बाद गर्मियों की छुट्टियों में लागू कर दिया जाएगा। इतना ही नहीं लघु चिड़ियाघर में गर्मी की तपिश में ठंडक पाने के लिए बब्बर शेर, पैंथर और हिमालयन भालू के बाड़े में कूलर का इंतजाम भी अभी से हो गया है।
भिवानी में लघु चिड़ियाघर 1982 में बनाया गया था। इसके बाद साल 2006 किरण चौधरी ने पुनर्निर्माण करके इसका नाम चौ. सुरेंद्र सिंह मेमोरियल लघु चिड़ियाघर रखा। इसमें 2008 में छोटे बच्चों की दो रुपये और वयस्क की पांच रुपये टिकट से शुरुआत की गई थी। इससे पहले लघु चिड़ियाघर में कोई टिकट सिस्टम नहीं था। इसके बाद 2012 में टिकट रेट को रिवाइज कर छोटे बच्चों के लिए पांच और बड़ों के लिए दस रुपये निर्धारित कर दिया, जब तक पुराने रेट ही चल रहे हैं। लघु चिड़ियाघर प्रशासन की तरफ से मुख्यालय के पास टिकट रेट रिवाइज के लिए मसौदा भेजा था, जिसे मंजूरी मिल चुकी है। इस लिहाज से चुनाव समाप्त होते ही ग्रीष्मकालीन अवकाश अवधि के दौरान छोटे बच्चों के 20 और बड़ों के 30 रुपये प्रति टिकट वन्य जीवों के दीदार पर खर्च लगेगा।
करीब दस एकड़ भूमि में फैला भिवानी का लघु चिडियाघर में बब्बर शेर का कुनबा बढ़ गया है, क्योंकि दो नन्हें शावक अब छह माह के हो चुके हैं। वहीं माता शेरनी गीता के अलावा दो वयस्क शेर सिंबा और शिवा है। इसी तरह हिमालयन भालू के बाड़े में डुक्कू और प्रीतो का जोड़ा है। पैंथर के अलावा दरियाई घोड़े, मगरमच्छ, घड़ियाल, हिरन, लोमड़ी के अलावा वन्य पक्षियों की भी संरक्षित प्रजातियां मौजूद हैं।
जल्द होगा लघु चिड़ियाघर के बाड़ों के स्वरूप में फेरबदल, नए मेहमानों के लिए भी बनेगी जगह
लघु चिड़ियाघर में वन्य प्राणी जीवों के मौजूदा बाड़ों में फेरबदल किया जाएगा। इसका मसौदा भी मुख्यालय को भेजा हुआ है। इसमें नए मेहमानों के लिए भी नई जगह बनाई जाएगी। फिलहाल लघु चिड़ियाघर में कोई फेरबदल नहीं हुआ हैं, मगर यहां से एक बब्बर शेर और एक दरियाई घोड़े को दूसरी जगह भेजने का प्रस्ताव भी भेजा है। अगर ये दूसरी जगह जाते हैं तो इन दोनों ही जीवों की जगह यहां नए जीव भी आएंगे।
दो साल से अधर में लटके हैं तीन वन्य परिंदों के बाड़े
लघु चिड़ियाघर में पिछले दो साल से तीन वन्य परिंदों के बाड़ों के निर्माण का काम अधर में लटका है। इनमें उल्लू, तोता और कॉकटेल शामिल हैं। इन तीन नए बाड़ों के निर्माण के लिए वन्य प्राणी विभाग ने करीब साढ़े 16 लाख रुपये के कार्यों के टेंडर कराए थे, कई बार नोटिस थमाने के बाद भी संबंधित ठेकेदार ने अभी तक काम पूरा नहीं किया है। गर्मियों के मौसम में नए बाड़े तैयार नहीं होने पर वन्य परिंदों की मुश्किलें बढ़ सकती हैं।
वन्य प्राणी विभाग ने भिवानी के लघु चिड़ियाघर में टिकट रेट रिवाइज को मंजूरी दी है। लेकिन अभी नए रेट चुनाव प्रक्रिया पूरी होने के बाद ही लागू हो पाएंगे। छोटे बच्चों के 20 और बड़ों के 30 रुपये प्रति टिकट लगेगा। गर्मी में तीन वन्य जीवों के बाड़ों में कूलर की व्यवस्था कराई है, नए कूलरों की डिमांड भी मुख्यालय को भेजी है, ताकि ज्यादा गर्मी में बाड़ों के अंदर अतिरिक्त ठंडक की व्यवस्था कराई जा सके। पिंजरों के कार्य में तेजी लाने के संबंध में संबंधित ठेकेदार को नोटिस दिया है, जल्द काम पूरा करना होगा।
–वन्य निरीक्षक ज्योति कुमार, इंचार्ज, चौ. सुरेंद्र सिंह मेमोरियल लघु चिड़ियाघर भिवानी।
ग्राम्य विकास मंत्री गणेश जोशी ने शुक्रवार को केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात…
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को कहा कि पूर्वोत्तर में उग्रवाद समाप्त हो…
राजधानी लखनऊ में शनिवार को केजीएमयू के 120वां स्थापना दिवस के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित…
मथुरा के कोसीकलां क्षेत्र में दिल्ली गेट पर आपसी लेनदेन को लेकर एक समुदाय के…
देनदारी का भुगतान नहीं करने से ऊर्जा निगम पर सरकार का बकाया बढ़कर लगभग 5000…