उत्तर प्रदेश:- लखीमपुर खीरी के थाना हैदराबाद क्षेत्र के बेलवा गांव में किसी ने बालाजी हनुमान मंदिर में तोड़फोड़ कर मूर्तियों को क्षतिग्रस्त कर दिया। शनिवार को सुबह जब लोगों को इसकी जानकारी हुई तो आक्रोश फैल गया। सूचना पर पहुंचे एसडीएम विनोद कुमार गुप्ता ने मामला शांत करते हुए कार्रवाई का आश्वासन दिया। मामले में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
बेलवा गांव के बाहर प्राचीन बालाजी हनुमान मंदिर आस्था का प्रतीक है। हालांकि यहां रात में कोई रुकता नहीं है। शुक्रवार की रात किसी अराजकतत्वों ने मंदिर में तोड़फोड़ की। देवी देवताओं की मूर्तियों को क्षतिग्रस्त कर दिया गया। सुबह जब पुजारी जगदीश कश्यप मंदिर पहुंचे तो खंडित मूर्तियों को देखकर दंग रह गए। गांववालों को सूचना दी। लोगों का आक्रोश फूट पड़ा और मामला तूल पकड़ने लगा। सूचना मिलते ही एसडीएम विनोद कुमार गुप्ता, प्रभारी निरीक्षक चंद्रशेखर सिंह और हैदराबाद पुलिस मौके पर पहुंची। अधिकारियों ने कानून व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करने की अपील की। मामले में मुकदमा दर्ज करने का आदेश देते हुए एसडीएम ने मौके पर पुलिस तैनात कर दी है।
एसडीएम विनोद कुमार गुप्ता ने बताया कि माहौल बिगड़ने की कोशिश करने वालों की तलाश कराई जा रही है। पुजारी और ग्रामीण के सहयोग से खंडित मूर्तियों को विसर्जित किया जाएगा। शीघ्र ही नई मूर्तियां की स्थापना की जाएगी। अज्ञात अराजकतत्वों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस जांच में जुटी है। दोषियों की शीघ्र गिरफ्तारी कर सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया गया है। स्थिति नियंत्रण में है। पूरे क्षेत्र में निगरानी बढ़ा दी गई है।
भारत ने पहलगाम हमले का बदला पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों को ध्वस्त करके लिया। इसके…
पंजाब:- बठिंडा के गांव तुंगवाली एवं बीड तलाब समेत अन्य जगहों पर बीती देर रात…
देहरादून:- भारतीय सेना का मनोबल बढ़ाने के लिए कांग्रेस ने तिरंगा मार्च निकाला, कांग्रेस प्रदेश…
मसूरी:- मसूरी में शुक्रवार को पर्यटकों की एक कार हादसे का शिकार हो गई। हादसे…
बिहार :- रोहतास जिले के इंद्रपुरी थाना क्षेत्र स्थित एक पॉलिटेक्निक कॉलेज के हॉस्टल में…
हरियाणा:- नूंह जिले के मांडी खेड़ा गांव में एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ…