NCERT के पाठ्यक्रम में बदलाव, ‘पग घुंघरू बांधि मीरा नाची’ और ‘संतो देखत जग बौराना’ पद नहीं पढ़ पाएंगे अब कक्षा 11वीं के छात्र

उत्तराखंड के कवि सुमित्रा नंदन पंत को अब कक्षा 11वीं के छात्र नहीं पढ़ पाएंगे। उनकी कविता ‘वे आंखें’ पूरा पाठ ही नए सत्र 2023-24 के पाठ्यक्रम से हटा दिया गया है। इसके अलावा मीराबाई का ‘पग घुंघरू बांधि मीरा नाची’ और कबीर का ‘संतो देखत जग बौराना’ पद भी हटा दिया गया है।

‘वे आंखें’ सुमित्रानंदन पंत
‘वे आंखें’ सुमित्रानंदन पंत

इसके अलावा 12वीं कक्षा की कंप्यूटर साइंस की पाइथन किताब में सीक्वेंशियल क्वेरी लैंग्वेज (एसक्यूएल) हटाया गया है। यह सभी बदलाव राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (एनसीईआरटी) की किताबों में सीबीएसई के कोर्स में किए गए हैं। केंद्रीय विद्यालय समेत अन्य स्कूलों में भी सीबीएसई पैटर्न चलता है। केंद्रीय विद्यालय ओएफडी रायपुर के प्रिंसिपल सुनील दत्त ने बताया कि सिर्फ उत्तराखंड ही नहीं बल्कि अन्य प्रदेशों में भी पुस्तिकाओं से यह पाठ हटाए गए हैं।

भारत के महान कवि और लेखकों को स्कूलों की किताबों में शामिल किया जाता है। ताकि, बच्चे उनके बारे में जान सकें, लेकिन शैक्षिक स्तर में लगातार बदलाव होने की वजह से महान लेखक और कवि की रचनाएं पाठ्यक्रम से हटाई जा रही हैं। कबीर, मीरा और सुमित्रा नंदन पंत को बरसों से छात्र पढ़ते आ रहे हैं, लेकिन अब इनकी रचनाएं पाठ्यक्रम से हटाए जाने से नई पीढ़ी इन्हें कैसे जानेगी।

कौसानी में हुआ था पंत का जन्म

सुमित्रा नंदन पंत का जन्म उत्तराखंड के कौसानी में हुआ था। उनके पिता गंगा दत्त पंत एक जमींदार थे। पंत का बचपन कौसानी गांव में ही बीता। कौसानी गांव की प्राकृतिक खूबसूरती की वजह से महात्मा गांधी ने इसे भारत का ‘स्विट्जरलैंड’ कहा था।

 

यह चैप्टर हटाए गए

हिंदी 12वीं

आरोह भाग-2
– काव्य खंड :
गजानन माधव मुक्तिबोध – सहर्ष स्वीकारा
फिराक गोरखपुरी – गजल
– गद्य खंड –
चार्ली चैप्लिन यानी हम सब (पूरा पाठ)
रजिया सज्जाद जहीर – नमक (पूरा पाठ)
वितान भाग-2 – एन फ्रैंक – डायरी के पन्ने

हिंदी 11वीं

आरोह भाग-1
– काव्य खंड
कबीर (पद-2) संतो देखत जग बौराना
मीरा (पद-2) पग घुंघरू बांधि मीरा नाची
रामनरेश त्रिपाठी पथिक (पूरा पाठ)
सुमित्रा नंदन पंत – वे आंखें (पूरा पाठ)
गद्य खंड
कृष्णनाथ – स्पीति में बारिश (पूरा पाठ)
सैयद हैदर रजा – आत्मा का ताप (पूरा पाठ)

केमिस्ट्री 12वीं
सॉलिड स्ट्रेट
सरफेस केमिस्ट्री
आइसोलेशन ऑफ एलिमेंट्स
पी ब्लॉक एलिमेंट्स
पॉलिमर्स
केमेस्ट्री इन एवरीडे लाइफ

केमिस्ट्री 11वीं

स्ट्रेट ऑफ मैटर
हाइड्रोजन
एस ब्लॉक एलिमेंट्स
पी ब्लॉक एलिमेंट्स
एनवायरमेंटल केमेस्ट्री

साइंस कक्षा छह

फूड वेयर डज इट कम फॉर मी
फाइबर टु फैब्रिक
वेदर
गार्बेज इन गार्बेज आउट

लेखक के बारे में

Uttarakhand Jagran http://uttarakhandjagran.co.in

हम आपके आस-पास की खबरों और विचारों के लिए एक विश्वसनीय मार्गदर्शक के रूप में काम करेंगे। हम सकारात्मक प्रभाव पैदा करने के लिए देश और समाज से जुड़ी खबरें और सूचनाएं परोसेंगे। हमारी टीम डिजिटल मीडिया और सोशल मीडिया के माध्यम से ऑनलाइन प्रकाशन का काम करती है।

संपर्क - गोवर्धन प्रसाद मनोरी
मोबाइल नंबर - +91-9548276184

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours