देहरादून: उत्तराखंड में चारधाम यात्रा रफ्तार पकड़ने लगी है। तीन मई से शुरू हुई चारधाम यात्रा के लिए अबतक 9.50 लाख से ज्यादा श्रद्धालु पंजीकरण करा चुके हैं। सबसे ज्यादा पंजीकरण केदारनाथ धाम के लिए हुए हैं। जिसके चलते चारधाम यात्रा में श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या ने शासन प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है। जिसको लेकर डीजीपी अशोक कुमार का कहना है कि भीड़ ज्यादा बढ़ने पर बिना पंजीकरण वाले श्रद्धालुओं को पुलिस रोक भी सकती है।
ऐसा वहां पर भीड़ नियंत्रण में आ रही समस्याओं को देखते हुए निर्णय लिया गया है। डीजीपी ने बताया की सबसे ज्यादा समस्या केदारनाथ धाम में आ रही है। जिसके चलते डीजीपी ने चारधाम यात्रा में आने वाले श्रद्धालुओं से अपील कि है कि वह पंजीकरण कराने के बाद ही दर्शनों के लिए आएं।
+ There are no comments
Add yours