देहरादून:- मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उत्तराखण्ड डॉ वी. षणमुगम ने सचिवालय मीडिया सेंटर में जानकारी दी कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा निर्वाचक नामावली का 01 जनवरी, 2024 की अर्हता तिथि के आधार पर विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण हेतु कार्यक्रम नियत करते हुए विस्तृत दिशा-निर्देश निर्गत किए हैं। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि सभी निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों, सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों आदि से सम्बन्धित सभी कानूनों व दिशा-निर्देशों के प्रशिक्षण की व्यवस्था तथा आईटी एप्लीकेशन व सिस्टम की ट्रेनिंग 01 जून 2023 से 20 जुलाई 2023 तक दी जा रही है।
उन्होंने बताया कि बी.एल.ओ द्वारा घर-घर जाकर सत्यापन 21 जुलाई 2023 से 21 अगस्त 2023 तक किया जाएगा। पोलिंग स्टेशन का सुव्यवस्थीकरण एवं पुनः व्यवस्था, निर्वाचक नामावली तथा मतदाता पहचान पत्रों में मौजूद गलतियों में सुधार आदि कार्य 22 अगस्त से 29 सितम्बर 2023 तक किए जाएंगे। इस दौरान संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रताप शाह, सहायक मुख्य निर्वाचन अधिकारी मस्तूदास भी मौजूद रहे।
+ There are no comments
Add yours