देहरादून;- उत्तराखंड में 8 और 9 दिसंबर को ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट का आयोजन प्रस्तावित है। इसके लिए सरकार ने जोरों शोरों से तैयारियां शुरू कर दी है। बीती शाम मुख्यमंत्री धामी विभिन्न औद्योगिक संगठनों के साथ बैठक के लिए दिल्ली रवाना हो गए हैं। इसके अलावा, प्रदेश में ऊर्जा से संबंधित परियोजनाओं को लेकर केंद्रीय ऊर्जा मंत्री से भी मुलाकात करेंगे। समिट से पहले देश के कई शहरों और अमेरिका, दुबई व सिंगापुर में रोड शो के माध्यम से निवेशकों को उत्तराखंड में निवेश के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। सरकार ने समिट के माध्यम से ढाई लाख करोड़ निवेश का लक्ष्य रखा है।
शुक्रवार को सचिवालय में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बताया कि राज्य में पर्यटन, स्वास्थ्य, एडवेंचर, वेलनेस, कृषि व बागवानी आधारित फूड प्रोसेसिंग क्षेत्र में काफी संभावनाएं हैं। ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट से प्रदेश में निवेश बढ़ने से रोजगार के नए अवसर मिलेंगे। दिल्ली में विभिन्न औद्योगिक संगठनों के साथ इंवेस्टर्स समिट को लेकर बैठक की जाएगी। औद्योगिक संगठनों से भी समिट में निवेशकों को आमंत्रित करने के लिए सहयोग लिया जाएगा।
+ There are no comments
Add yours