देहरादून:- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सचिवालय में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के आयोजन की तैयारियों के सबंध में बैठक लेते हुए अधिकारियों को समिट की सभी तैयारियां समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए। नवम्बर/दिसम्बर 2023 में प्रस्तावित इस समिट के शुभारंभ के लिए मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अनुरोध किया है।
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि देवभूमि उत्तराखण्ड में निवेश की संभावनाओं को बढ़ाने का यह हमारे पास अच्छा अवसर है। उन्होंने कहा कि राज्य में उद्योगों की स्थापना के लिए अच्छे वातावरण के साथ ही बेहतर मानव संसाधन भी है। राज्य में अधिक से अधिक निवेशक आयें, इसके लिए मजबूत नई औद्योगिक नीति बनाई गई है। राज्य में हवाई, रेल एवं सड़क कनेक्टिविटी का विस्तार औद्योगिक जगत के लोगों को आकर्षित कर रहा है। बैठक में अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी, सचिव आर. मीनाक्षी सुंदरम, विनय शंकर पाण्डे, एमडी सिडकुल रोहित मीणा एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
+ There are no comments
Add yours