देहरादून : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की कैबिनेट ने उन फैसलों पर मुहर लगाई जो लंबे समय से अटके थे। इन फैसलों से सरकार ने मुद्दों को नई दिशा देने का काम किया है। इनमें कर्मचारियों से संबंधित सामूहिक बीमा योजना, पदोन्नति के मानकों में पूरे सेवाकाल में एक बार छूट (शिथिलीकरण), परिवहन निगम में मृतक आश्रितों के 195 पदों पर भर्ती से रोक हटाना, उद्योगों के नक्शों की पुरानी सीडा की व्यवस्था बहाल करना शामिल है। इसके अलावा ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन के 11 स्टेशनों के 400 मीटर दायरे में निर्माण पर एक साल के लिए रोक लगाने के साथ ही मास्टर प्लान तैयार करने का निर्णय भी लिया गया है। सरकार ने राजस्व पुलिस से हटाकर रेगुलर पुलिस के लिए जो छह थाने और 21 चौकियां बनाई थीं, उनके लिए अब 327 पद सृजित करने पर भी मुहर लगाई है। मुख्य सचिव डॉ. एसएस संधु ने सीएम पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में हुई बैठक में कुल 19 प्रस्तावों पर मुहर लगी।
इन फैसलों से मिलेगी नई दिशा
नए थाने-चौकियों में 327 पद सृजित : सरकार ने राजस्व पुलिस से हटाकर जो क्षेत्र रेगुलर पुलिस के हवाले किए थे, उनके लिए छह थाने और 21 चौकियां बनाईं थीं। इनमें तात्कालिक तौर पर अन्य थानों से फोर्स भेजी गई थी। अब इनके लिए सब इंस्पेक्टर से लेकर कांस्टेबल तक के 327 नए पद सृजित करने की अनुमति कैबिनेट ने दे दी है। पुलिस की कांस्टेबल, दरोगा व अन्य भर्तियों में ये पद भी शामिल होंगे।
+ There are no comments
Add yours