टनकपुर: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज टनकपुर स्थित शारदा घाट पहुंचकर सिंचाई विभाग द्वारा कराए जा रहे बाढ़ नियंत्रण कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया। इससे पूर्व मुख्यमंत्री धामी ने शारदा घाट में विधिवत पूजा-अर्चना कर प्रदेशवासियों की खुशहाली की कामना की।
इस दौरान मुख्यमंत्री धामी ने मुख्यमंत्री घोषणा के अंतर्गत आदि शक्ति मंदिर के समीप घाट निर्माण कार्य एवं घस्यारा मंडी के समीप निर्माणाधीन तटबंध सहित विभिन्न विकास कार्यों के बारे में जानकारी प्राप्त की एवं सम्बंधित अधिकारियों को तय समय सीमा पर कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए।
इस दौरान जिलाधिकारी नरेंद्र सिंह भंडारी, पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पींचा,पालिकाध्यक्ष विपिन वर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष निर्मल महरा, प्रदेश मंत्री हेमा जोशी एवं अन्य लोग मौजूद रहे।
+ There are no comments
Add yours