हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू रविवार को गृह जिला हमीरपुर में हुए भारी बारिश से हुए नुकसान का जायजा लेने पहुंचे। सीएम सुजानपुर के जंगलबैरी हेलीपैड पर उतरे, इस दौरान आसपास के बच्चे भी वहां पहुंच गए। बच्चों ने सीएम ने हेलीकॉप्टर में बैठने की इच्छा जताई। मुख्यमंत्री ने बच्चों की बात सुन ली तो उन्होंने पायलट को बुलाकर बच्चों को हेलीकॉप्टर में बिठाया। सीएम ने कहा कि दो बड़े बच्चे साथ चले जाओ और शरारत मत करना। बच्चे हेलीकाॅप्टर में बैठकर काफी खुश हुए व उन्होंने मुख्यमंत्री को थैक्यू भी कहा।
सीएम सुक्खू रविवार को सुजानपुर के चबूतरा गांव भी पहुंचे। यहां धंस रहे पूरे गांव से कई घर जमींदोज हो गए हैं। सीएम ने रविवार को मौसम साफ होने पर सुबह यहां पहुंचने का कार्यक्रम तय किया। इस दौरान उन्होंने प्रभावित परिवारों से बातचीत की व हर संभव मदद का आश्वासन भी दिया। मुख्यमंत्री सुक्खू ने सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र के बैरी में स्थानीय लोगों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों की समस्याओं व मांगों को भी सुना और उचित कार्रवाई का आश्वासन भी दिया।
मुख्यमंत्री सुक्खू ने सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र के खैरी पहुंचकर आपदा प्रभावित परिवारों से मुलाकात की और उनका दुख-दर्द जाना। उनकी समस्याओं को सुनकर मौके पर ही समाधान के उचित दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान विधायक कैप्टन रणजीत राणा, सुरेश कुमार व पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष राजेंद्र वर्मा सहित अन्य नेता व अधिकारी मौजूद रहे। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू आज फिर कुल्लू दौरे पर भी रहेंगे। सीएम आज दोपहर बाद आपदा प्रभावित क्षेत्र सैंज, छरुडू, बागन जाएंगे। यहां भारी बारिश के कारण बहुत ज्यादा नुकसान हुआ है।
इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ पीठ ने जगतगुरु स्वामी राम भद्राचार्य दिव्यांग विश्वविद्यालय चित्रकूट के कुलपति…
बरेली में मजार की आड़ में अवैध तरीके मार्केट बनाने के सवाल पर नगर विकास…
आगामी धनतेरस, दीपावली, भैया दूज और गोवर्धन पूजा जैसे प्रमुख त्योहारों के मद्देनजर पुलिस और…
उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की स्नातक स्तरीय परीक्षा को रद्द करने का बड़ा फैसला…
'कांतारा चैप्टरा 1' फिल्म दर्शकों को काफी प्रभावित कर रही है। रिलीज के पहले दिन…
भारत के मुख्य न्यायाधीश बीआर गवई पर सुप्रीम कोर्ट के अंदर हुए हमले की विपक्षी…