मुख्य सचिव डॉ.एस.एस संधु ने नैनीताल में उत्तराखंड प्रशासनिक अकादमी में जिले के अधिकारियों के साथ विकास कार्यों की समीक्षा बैठक लेकर कहा कि हल्द्वानी महानगर के विकास को लेकर राज्य सरकार 2200 करोड़ की लागत से कार्ययोजना बना रही है। जल्द ही हल्द्वानी में कार्य शुरू किया जाएगा।
मुख्य सचिव ने बताया कि हल्द्वानी के रानीबाग क्षेत्र में बनने वाले जमरानी बांध परियोजना का कार्य भी अब अंतिम चरण में है। जल्द ही जमरानी बांध का कार्य शुरू कर दिया जाएगा। बांध निर्माण को लेकर सभी औपचारिकताएं पूर्ण कर ली गई है वित्तीय स्वीकृति हो गई है। इस अवसर पर जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट, सीडीओ डॉ संदीप तिवारी, प्रबन्ध निदेशक केएमवीएन विनीत कुमार, संयुक्त निदेशक प्रकाश चंद आदि उपस्थित थे।
+ There are no comments
Add yours