देहरादून: मुख्य सचिव डॉ.एस.एस.संधु की अध्यक्षता में बीते दिन कृषि अवसंरचनात्मक कोष की राज्य स्तरीय निगरानी समिति की बैठक हुई। जिसमें उन्होंने प्राथमिक कृषि ऋण समिति (PACS) को मजबूत और जीवंत बनाने के लिए योजना तैयार करने के निर्देश दिए। मुख्य सचिव ने कहा कि दूरस्थ क्षेत्रों को प्राथमिकता पर रखा जाए। अच्छा काम कर रहे PACS को कुछ न कुछ इंसेंटिव दिया जाए, ताकि वे और अच्छा करने को प्रेरित हों।
उन्होंने कहा कि PACS के लिए ट्रेनिंग मॉड्यूल भी विकसित किया जाए। इसके लिए पोर्टल तैयार किया जाए। मुख्य सचिव ने सहकारिता विभाग के तहत विभिन्न फर्टिलाइजर, मिनी बैंक और कृषि गतिविधियों के लिए निरीक्षण की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही भ्रष्टाचार रोकने हेतु कॉपरेटिव सोसायटी और बैंकों में जिला स्तरीय अधिकारियों को शामिल किया जाए।
+ There are no comments
Add yours