आपने अधिकतर देखा होगा इस सीजन में जगह जगह भुट्टे के ठेले लगे रहते है और राह चलते लोग भुट्टे का स्वाद लेने का कोई मौका नहीं छोड़ते है। वहीं इस मौसम में सीएम धामी ने अपने आवास को जाते समय पौष्टिकता से भरपूर भुट्टे का स्वाद लिया। राधा स्वामी सत्संग में बने हेलीपैड से अपने निजी आवास नगला तराई जाते वक्त पीलीभीत रोड पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मनीष कश्यप के ठेले पर रुककर भुट्टे का आनंद लिया।
पर्यटकों को सीएम धामी ने दिया संदेश
सीएम धामी ने कहा भुट्टा पोष्टिक तत्वों से भरपूर होने व स्वादिष्ट होने के कारण जनता और पर्यटकों के बीच मे काफी लोकप्रिय खाद्य वस्तु बन चुका है। जहाँ एक ओर भुट्टा खाने वाले व्यक्ति को पौष्टिक तत्वों की आपूर्ति होती है, वहीं दूसरी ओर ये किसानों व बेचने वालों की आय का जरिया भी बन रहा है। उन्होंने पर्यटकों को कहा कि राज्य में आने वाले पर्यटक भी एक बार भुट्टे का आनंद जरूर लें।
+ There are no comments
Add yours