सीएम धामी अपने एकदिवसीय जनपद पिथौरागढ़ के भ्रमण पर पहुंचे प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा आजjअपने पैतृक गांव हड़खोला पहुंचकर हड़खोला में हरी चंद स्वामी मन्दिर में पूर्ण विधिविधान से पूजा अर्चना की गई। इस दौरान मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारी से में हरी चंद स्वामी मन्दिर में होने वाले सुंदरीकरण व अन्य निर्माण कार्यों कि जानकारी ली गई। जिस पर कार्यक्रम में उपस्थित आधिसाशी अभियंता आर. डब्ल्य.डी.बी.एम.आर्य द्वारा विस्तापूर्वक जानकारी दी गई।
कार्यक्रम में मौजूद
कार्यक्रम में अध्यक्ष जिला पंचायत दीपिका बोहरा, जिलाधिकारी पिथौरागढ़ आशीष चौहान, पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह, अपर जिलाधकारी, पी.आर.चौहान, उपाध्यक्ष जिला पंचायत कोमल मेहता, बीरेंद्र बोहरा समेत जनप्रतिनिधि, आदि उपस्थित रहे।
+ There are no comments
Add yours