पिथौरागढ़ : दो दिवसीय पिथौरागढ़ जिले के भ्रमण के दौरान वन विभाग के विश्राम गृह में ठहरे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज मॉर्निंग वॉक पर निकले। बचपन में वे अपने दोस्तों के साथ जिन स्थानों पर खेला और घूमा करते थे, वहां गए और पुरानी यादें ताजा की। इस दौरान उन्होंने शहर के लोगों से बातचीत की जिनमें उनके कुछ पुराने मित्र भी थे। इनसे मिलकर सीएम धामी काफी खुश नजर आए। उन्होंने नगरपालिका तिराहे पर स्थित नुक्कड़ में चाय पी।
वहीं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भ्रमण के दौरान स्थानीय लोगों के साथ ही पिकनिक पर जा रहे स्टैफर्ड पब्लिक स्कूल के बच्चों से बातचीत की एवं उन्हें उनके उज्ज्वल भविष्य हेतु शुभकामनाएं दी।
+ There are no comments
Add yours