उत्तराखण्ड

देहरादून नगर निगम में कांग्रेस पार्षदों के अधिकारों के हनन पर कांग्रेस ने जिलाधिकारी से हस्तक्षेप की अपील

देहरादून:-  पूर्व नेता प्रतिपक्ष  प्रीतम सिंह के नेतृत्व में कांग्रेस जनों के एक प्रतिनिधिमंडल ने जिलाधिकारी एवं नगर निगम प्रशासन, देहरादून से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन प्रेषित करते हुए नगर निगम देहरादून में कांग्रेस के निवर्तमान पार्षदों के वार्डों की विभिन्न समस्याओं के समाधान एवं निवर्तमान पार्षदों के अधिकारों के हनन के संबंध में अवगत कराते हुए हस्तक्षेप की मांग की। जिलाधिकारी को सौंपे ज्ञापन में कांग्रेसजनों ने अवगत कराया कि नगर निगम प्रशासन के द्वारा सभी वार्डों में 25 लाख तक के जनहित के विकास कार्य प्रस्तावित है, जिन पर सभी निवर्तमान पार्षदों के द्वारा अपने-अपने वार्डों के विकास कार्य सूचीबद्ध किये गये, परंतु अब देखने में आ रहा है कि जिन-जिन वार्डों में मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस के निवर्तमान पार्षदों ने विकास कार्यों को नगर निगम में सूचिबद्ध करते हुए नगर निगम प्रशासन को सौंपा गया है, उन सभी विकास कार्यों को वहाँ के वर्तमान विधायकों के दबाव के चलते सूची से हटाकर उनके स्थान पर विधायकों द्वारा बताए गए विकास कार्यों को सूचिबद्ध किया जा रहा है जो कि तर्क संगत प्रतीत नहीं होता है। नगर निगम द्वारा अपनी इस कार्यप्रणाली से कांग्रेस के निवर्तमान पार्षदों के मूलभूत अधिकारों का हनन एवं जनहित के जरूरी कार्यों को प्रभावित करने का कार्य किया जा रहा है।

पूर्व महानगर कांग्रेस अध्यक्ष लाल चंद शर्मा नें यह भी अवगत कराया कि देहरादून नगर निगम के विभिन्न वार्डों में सड़कों पर गड्डे होना एक बडी समस्या है। बरसात का समय समाप्त होने के उपरान्त भी अभी तक विभिन्न वार्डों में पैचवर्क का कार्य पूर्ण नही हुआ है जिससे आम जनता को आये दिन दुर्घटनाओं का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि आईएसबीटी एवं आशारोड़ी रोड़ पर सभी लाइटें खराब पड़ी हुई हैं उन्हें तुरंत ठीक कराया जाय। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि महानगर की मलिन बस्तियों को प्रशासन द्वारा नोटिस जारी किये जा रहे हैं जबकि सरकार द्वारा 2027 तक की तिथि निर्धारित की है। उन्होंने इन नोटिसों को वापस करने की भी मांग की। पूर्व विधायक राजकुमार नें कहा की सभी कांग्रेस के निवर्तमान पार्षदों के मूलभूत अधिकारों को सम्मान देते हुए व्यापक जनहित में निवर्तमान पार्षदों के बताये जरूरी विकास कार्यों को सूची में प्राथमिकता दी जाय। साथ ही समय रहते देहरादून महानगर क्षेत्र की गड्ढा युक्त सडकों पर पेचवर्क के कार्यों को शीघ्र पूर्ण कराया जाय।

प्रतिनिधिमंडल में पूर्व विधायक राजकुमार सुमित्तर भूल्लर दीप वोहरा राजेंद्र शाह पूर्व नेता प्रतिपक्ष नीनू सहगल आनंद त्यागी अनूप कपूर मनीष कुमार रमेश कुमार मंगू महेन्द्र रावत इलियाज अंसारी मुकेश सोनकर अर्जुन सोनकर सविता सोनकर मोहन गुरुंग अनिल क्षेत्री अतात खान आउस गुप्ता जाह्नगीर खान, सचिन थापा आदि मौजूद रहे।

 

Uttarakhand Jagran

हम आपके आस-पास की खबरों और विचारों के लिए एक विश्वसनीय मार्गदर्शक के रूप में काम करेंगे। हम सकारात्मक प्रभाव पैदा करने के लिए देश और समाज से जुड़ी खबरें और सूचनाएं परोसेंगे। हमारी टीम डिजिटल मीडिया और सोशल मीडिया के माध्यम से ऑनलाइन प्रकाशन का काम करती है। संपर्क - गोवर्धन प्रसाद मनोरी मोबाइल नंबर - +91-9548276184

Recent Posts

नई सड़कों के लिए PMGSY में स्वीकृति की मांग, मंत्री ने सकारात्मक कदम उठाने का किया वादा

ग्राम्य विकास मंत्री गणेश जोशी ने शुक्रवार को केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात…

2 days ago

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बोले- पूर्वोत्तर में उग्रवाद खत्म, पुलिस का दृष्टिकोण बदलने का समय

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को कहा कि पूर्वोत्तर में उग्रवाद समाप्त हो…

2 days ago

केजीएमयू के 120वें स्थापना दिवस पर सीएम योगी आदित्यनाथ का सम्मान, छात्र-छात्राओं को किया सम्मानित

राजधानी लखनऊ में शनिवार को केजीएमयू के 120वां स्थापना दिवस के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित…

2 days ago

सड़कों पर बवाल: पत्थर और कांच की बोतलें बने हथियार, दो पक्षों के बीच संघर्ष

मथुरा के कोसीकलां क्षेत्र में दिल्ली गेट पर आपसी लेनदेन को लेकर एक समुदाय के…

2 days ago

UPCL का बड़ा फैसला, उत्तराखंड के 24 लाख बिजली उपभोक्ताओं को मिलेगी राहत

देनदारी का भुगतान नहीं करने से ऊर्जा निगम पर सरकार का बकाया बढ़कर लगभग 5000…

2 days ago