कांग्रेस पार्टी ने मोदी सरकार की अग्निपथ योजना को भारतीय सेना में सेवा करने का सपना देखने वाले युवाओं के साथ धोखा तथा उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ बताते हुए इस योजना का पूरे प्रदेश में विरोध करने का निर्णय लिया है। जानकारी देते हुए कांग्रेस मीडिया प्रभारी राजीव महर्षि ने बताया कि कांग्रेस पार्टी ने केंद्र की मोदी सरकार की ओर से घोषित अग्निपथ योजना को सशस्त्र बलों की लंबे समय से चली आ रही परम्पराओं और लोकाचार को नष्ट करने तथा उनके मनोबल को तोड़ने की कार्रवाई बताते हुए देश के युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने वाली इस योजना का पूरे देश में विरोध करने का निर्णय लिया है।
उन्होंने कहा कि मोदी सरकार की ओर से अग्निपथ योजना की घोषणा के शीघ्र बाद उत्तराखंड सहित पूरे देश में व्यापक स्तर पर विरोध हो रहा है। राजीव महर्षि ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने राष्ट्रहितों की रक्षा तथा सेना की गौरवपूर्ण विरासत को लेकर पहले दिन से ही इस योजना का व्यापक स्तर पर विरोध किया है। उन्होंने बताया कि कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा के आह्रवान पर राष्ट्रहित एवं सशस्त्रबलों के मनोबल को तोड़ने वाली अग्निपथ योजना के विरोध में प्रदेश के सभी विधानसभा क्षेत्रों में 27 जून को एक दिवसीय सत्याग्रह करने का निर्णय लिया है। विधानसभा क्षेत्रों में सत्याग्रह का नेतृत्व विधानसभा क्षेत्र के विधायक एवं 2022 के विधानसभा प्रत्याशी करेंगे।
+ There are no comments
Add yours