मुजफ्फरपुर के सदर थाना क्षेत्र के बीवीगंज मोहल्ले के एक कमरे में सीतामढ़ी जिले के वेटनरी डॉक्टर के पुत्र का शव मिलने से पूरे इलाके हड़कंप मच गया है। घटना के बाद मौके पर लोग की भीड़ उमड़ पड़ी। मृतक की पहचान जिला सीतामढ़ी के नानपुर के निवासी नवीन कुमार सिंह के 16 वर्षीय पुत्र वैभव कुमार के रूप में हुई है। घटना सदर थाना क्षेत्र के बीबीगंज मोहल्ले की है। इधर, मामले की सूचना के बाद मौके पर पहुंची हुई पुलिस और FSL को टीम मामले में आगे की कार्रवाई में जुटी हुई।
पिता ने कहा- बेटे की हत्या हुई है
इधर, इस मामले में किशोर के पिता ने कहा कि उनके बेटे की हत्या की गई है। वह घर में अकेला था और उसके घर में इस तरह से मौत होना अपने आप में संदेह पैदा करता है कि उसकी हत्या की गई है। वैभव कुमार का बचपन से ही ननिहाल से लगाव था। वह बचपन से ही ननिहाल में रहता था। उसकी पढ़ाई-लिखाई भी यही से हो रही थी। गुरुवार देर शाम बेटी ने बताया कि भाई कॉल नहीं उठा रहा है। इसके बाद उसके एक दोस्त से बात कर जानकारी ली गई तो पता चला कि उसकी मौत हो गई है और कमरा बाहर से बंद था। खोलकर देखा गया तो अंदर में फंदे से लटका मिला हुआ । इससे हमें आशंका है कि उसकी हत्या किया गया है।
पुलिस हत्या और आत्महत्या के एंगल से जांच कर रही
इस पूरे मामले में सदर थाना के प्रभारी अश्मित कुमार ने बताया एक कमरे में किशोर का शव मिला है। पुलिस हत्या और आत्महत्या के एंगल से मामले की जांच कर रही है। कुछ लोगों से पूछताछ चल रही है। पिता की हत्या की बात कर रहे हैं। उनके आरोपों की जांच भी चल रही है। एफएसएल टीम भी मौके पर जांच कर रही है। शव को कब्जे में लेकर के पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा।
+ There are no comments
Add yours