देहरादून:- राजधानी देहरादून में कप्तान अजय सिंह के नेतृत्व में दून पुलिस एक बार फिर पर्यटकों के लिए देवदूत साबित हुई है। देहरादून के राजपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत मसूरी से लौट रहे राजस्थान के पर्यटकों की कार अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई इस सूचना पर महज 15 मिनट में एसएसपी अजय सिंह के निर्देशों पर थाना प्रभारी pd भट्ट फोर्स समेत मौके पर पहुंच गए और एक घायल को अपने साथ ही सरकारी वाहन से फौरन मैक्स अस्पताल के लिए लेकर रवाना हुए। जबकि अन्य दो घायलों को एंबुलेंस के माध्यम से अस्पताल पहुंचाया गया। राहत की बातें है कि सभी घायल पूरी तरह सुरक्षित हैं और उनका इलाज चल रहा है।
आपको बताते चलें पर्यटकों की सुरक्षा और सुविधा के लिए कप्तान अजय सिंह पूर्व से ही चिंतित हैं, और न्यू ईयर के मद्देनजर उन्होंने अतिरिक्त पुलिस बल लगाने के साथ ही अतिरिक्त ड्यूटी पॉइंट बनाए हैं जिस पर पर्यटकों की सुविधा और सुरक्षा का काम हो रहा है।
+ There are no comments
Add yours