दिल्ली-एनसीआर में घने कोहरे ने बढ़ाई यातायात की समस्याएं, विजिबिलिटी कम होने से उड़ानें और ट्रेनें प्रभावित

दिल्ली समेत पूरा एनसीआर शुक्रवार की सुबह घने कोहरे की चादर से लिपटा नजर आया। घना कोहरा छाया हुआ है। जिसकी वजह से विजिबिलिटी काफी कम हो गई है। और यातायात के दौरान लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक, सुबह साढ़े नौ बजे दिल्ली एयरपोर्ट पर दृश्यता अभी भी शून्य मीटर पर है। वहीं कोहरे की वजह से कई ट्रेनें और उड़ानें प्रभावित हुई हैं। पिछले 12 घंटों के दौरान दिल्ली में न्यूनतम दृश्यता का आंकड़ा सामने आया है। शुक्रवार सुबह साढ़े छह बजे पालम में 100 मीटर घना कोहरा छाया रहा। वहीं सुबह साढ़े पांच बजे सफदरजंग में 300 मीटर मध्यम कोहरा छाया रहा। ठंड के इस मौसम में लोग अलाव का सहारा ले रहे हैं।

वहीं कोहरे की वजह से कई ट्रेनें नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर देरी से चल और पहुंच रही हैं। वहीं दिल्ली एयरपोर्ट अधिकारियों ने शुक्रवार को एक एडवाइजरी जारी की है। यात्रियों से अनुरोध है कि वे अपनी उड़ान के बारे में जानकारी के लिए संबंधित एयरलाइन से संपर्क करें। घने कोहरे की वजह से 100 से ज्यादा उड़ानें प्रभावित हुई हैं। दिल्ली अपोलो अस्पताल में जनरल फिजिशियन और इंटरनल मेडिसिन स्पेशलिस्ट डॉ. तरुण साहनी ने कहा कि सर्दियों में शरीर में होने वाला मुख्य बदलाव यह है कि ठंड की वजह से परिधि में मौजूद रक्त वाहिकाएं सिकुड़ जाती हैं। सिकुड़ने की वजह से रक्तचाप बढ़ जाता है। रक्तचाप बढ़ने की वजह से अगर मस्तिष्क में ऐसे क्षेत्र हैं जो बहुत कमजोर हैं, तो मस्तिष्क के वे क्षेत्र टूट सकते हैं और जिसे हम स्ट्रोक कहते हैं, वह हो सकता है।

इसी तरह, दिल में भी, क्योंकि अब रक्त वाहिकाएं सिकुड़ने की वजह से दिल को ज्यादा पंप करना पड़ता है। इसलिए रक्तचाप बढ़ गया है। इसलिए दिल के दौरे और दिल की विफलता के मामले भी सर्दियों में बढ़ जाते हैं। हम फेफड़ों की बीमारियों आदि से पीड़ित सभी रोगियों को सलाह देते हैं कि वे बाहर निकलते समय सावधानी बरतें। अगर वे बाहर निकलते हैं, तो उन्हें दिन में बाहर निकलना चाहिए जब सूरज निकल रहा हो, जब प्रदूषण का स्तर थोड़ा कम हो और व्यायाम करें। अन्यथा, उन्हें ठंड और प्रदूषण के संपर्क में आने से बचने के लिए सावधानी बरतनी चाहिए।

इस कारण बृहस्पतिवार को अधिकतम तापमान भी तीन डिग्री सेल्सियस तक लुढ़क गया।मौसम विभाग ने 3 व 4 जनवरी को घने कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया है, जबकि 5 व 6 जनवरी को बारिश की संभावना जताई है। सुबह घने कोहरे ने वाहन चालकों को परेशान किया। धूप देर से निकली, लेकिन तपिश कम होने से लोगों को सर्दी से राहत नहीं मिली। अधिकतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री कम 16.2 और न्यूनतम तापमान 6.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। दिल्ली में सबसे ठंडा पालम रहा जहां अधिकतम तापमान 13.5 डिग्री और न्यूनतम तापमान 6.5 डिग्री दर्ज हुआ। पालम में दृश्यता सुबह 6 बजे शून्य थी। मौसम विभाग का कहना है कि 3 से 7 जनवरी तक अधिकतम तापमान 15 से 17 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने के आसार हैं।

दो दिन पहले हवा में नमी का स्तर 70 फीसदी से लेकर 97 फीसदी रहा। प्रादेशिक मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक अधिकतम तापमान 15 डिग्री दर्ज किया गया। दिनभर ठंडी हवाएं चलती रहीं। धूप निकलने के बाद भी लोगों को ठंड से राहत नहीं मिली। रात के समय ठंड से बचने के लिए लोग अलाव का सहारा लेते दिखे। नरेला इलाके में न्यूनतम तापमान सबसे कम 6.1 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं, पालम व पूसा में 7, रिज में 7.2 व लोधी रोड में 7.6 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान रहा।

लेखक के बारे में

Uttarakhand Jagran http://uttarakhandjagran.co.in

हम आपके आस-पास की खबरों और विचारों के लिए एक विश्वसनीय मार्गदर्शक के रूप में काम करेंगे। हम सकारात्मक प्रभाव पैदा करने के लिए देश और समाज से जुड़ी खबरें और सूचनाएं परोसेंगे। हमारी टीम डिजिटल मीडिया और सोशल मीडिया के माध्यम से ऑनलाइन प्रकाशन का काम करती है।

संपर्क - गोवर्धन प्रसाद मनोरी
मोबाइल नंबर - +91-9548276184

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours