उत्तराखंड विधानसभा में भर्तियों की जांच कर रही डीके कोटिया समिति ने बीते दिन सचिव मुकेश सिंघल को विधानसभा बुलाया, उनसे पत्रावलियों की जानकारी ली गई। बीते दिन विधानसभा जांच समिति के तीसरे सदस्य अवनेंद्र नयाल भी विधानसभा पहुंच गए।
वहीं आज सचिव मुकेश सिंघल का सील ऑफिस खोलने की संभावना है। समिति के अध्यक्ष डीके कोटिया व दोनों सदस्यों ने मिलकर दिनभर विधानसभा में जांच की। अलग-अलग वर्षों में हुई नियुक्तियों से संबंधित दस्तावेज देखे।
विधानसभा अध्यक्ष रितु भूषण खंडूड़ी ने विधानसभा में हुई नियुक्तियों की जांच के लिए तीन सदस्यीय जांच समिति गठित की है। यह समिति एक माह में विधानसभा अध्यक्ष को अपनी रिपोर्ट सौंपेगी।
+ There are no comments
Add yours