देहरादून: उत्तराखंड से बड़ी खबर डीएम विनय शंकर पांडेय ने तबादले का आदेश न मानने पर रुड़की तहसील के दो अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया है। अनिल कुमार रुड़की तहसील में प्रशासनिक अधिकारी व सुनील कुमार वरिष्ठ सहायक के पद पर तैनात हैं। ये जो दो अधिकारी है दोनों आपस में भाई बताए जा रहे है। एक राजस्व अधिकारी है तो दूसरा वरिष्ट सहायक पद पर तैनात है। साथ ही ये दोनों अधिकारी तबादले के आदेश के खिलाफ दोनों हाई कोर्ट गए थे। आपत्ति सुनवाई के बाद गुरुवार को कार्यवाही की गई है जिला अधिकारी विनय शंकर पांडेय ने बताया कि 2021 के प्रशासनिक राजस्व अनिल कुमार और वरिष्ठ सहायक तहसील रुड़की सुनील कुमार का तबादला हरिद्वार कलेक्ट्रेट में किया गया था। दोनों इस आदेश के खिलाफ हाईकोर्ट चले गए थे हाई कोर्ट ने आदेश पर रोक नहीं लगाई बल्कि दोनों कर्मचारियों के प्रत्यावेदन निस्तारण करने के आदेश दिए। जिला अधिकारी ने दोनों की सुनवाई की और निस्तारण कर दिया। उसके बावजूद दोनों अधिकारी जॉइनिंग लेने नहीं आए डीएम ने दोनों को निलंबन के साथ ही मामले की जांच हरिद्वार एसडीएम को सौंप दी।
तबादले का आदेश न मानने पर रुड़की तहसील के दो अधिकारियों को डीएम ने किया सस्पेंड
Uttarakhand Jagran
http://uttarakhandjagran.co.in
हम आपके आस-पास की खबरों और विचारों के लिए एक विश्वसनीय मार्गदर्शक के रूप में काम करेंगे। हम सकारात्मक प्रभाव पैदा करने के लिए देश और समाज से जुड़ी खबरें और सूचनाएं परोसेंगे। हमारी टीम डिजिटल मीडिया और सोशल मीडिया के माध्यम से ऑनलाइन प्रकाशन का काम करती है।
संपर्क - गोवर्धन प्रसाद मनोरी
मोबाइल नंबर - +91-9548276184
+ There are no comments
Add yours