उत्तराखण्ड

खनन विभाग से सेवानिवृत्त बुजुर्ग व्यक्ति की हत्या का दून पुलिस ने किया खुलासा

घटना का विवरण:- दिनांक 06.03.2025 को वादी श्री संजय कुमार पुत्र मंगल सिंह निवासी रामनगर बालागंज चुंगी कैम्वल रोड थाना संआदत गंज लखनऊ उ0प्र0 ने थाना रायपुर में एक प्रार्थना पत्र दिया गया कि उनके चाचा जगदीश पुत्र अंगनू निवासी गली न0 18 सरस्वती पुरम नथुवावाला ढांग रायपुर देहरादून उम्र 68 वर्ष जो नत्थुवाला ढांग देहरादून में किराये पर रहते थे । दिनांक 01-02-2025 से उनके चाचा जगदीश का मोबाइल बन्द आ रहा था तथा उनके सम्बन्ध में मकान मालिक से जानकारी करने पर उसके द्वारा उनके 02-03 दिन से घर वापस न आने की जानकारी दी गई। तहरीर के आधार पर थाना रायपुर पर सम्बन्धित धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया । गुमशुदा की तलाश हेतु उच्चाधिकारी गणों द्वारा दिये गये निर्देशों पर पुलिस टीम का गठन किया गया।

पुलिस टीम द्वारा की गयी कार्यवाही:-

पुलिस टीम द्वारा गुमशुदा व्यक्ति के सम्बन्ध में आस-पास के रहने वाले लोगों से पूछताछ की गयी तो जानकारी मिली कि गुमशुदा जगदीश मूल रूप से रायबरेली उ0प्र0 के रहने वाले थे और देहरादून में खनन विभाग में सरकारी नौकरी से सेवानिवृत्त हुए थे। गुमशुदा के मोबाइल नम्बर व बैंक खातों की जांच की जांच करने पर गुमशुदा के पीएनबी बैंक खाते से यू0पी0आई0 के माध्यम से लगातार एक अन्य बैंक खाते में ट्राजेक्शन का होना पाया गया। जिस पर उक्त खातों की जानकारी करने पर उक्त खाते का मोहित नाम के व्यक्ति के नाम पर होना प्रकाश में आया तथा उक्त खाते को कुछ समय पूर्व ही खुलवाने के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त हुई। साथ ही गुमशुदा के परिचितों से जानकारी में गुमशुदा के द्वारा की पैड वाला फोन इस्तेमाल करने तथा उन्हें आनलाइन बैकिंग के सम्बन्ध में जानकारी न होना प्रकाश में आया।

प्रकरण के संदिग्ध प्रतीत होने पर गुमशुदगी को अपहरण में तरमीम करते हुए एसएसपी देहरादून द्वारा गुमशुदा की तलाश हेतु थानाध्यक्ष रायपुर के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा प्रकाश में आये संदिग्ध खाताधारक के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त करते हुए उक्त संदिग्ध खाताधारक मोहित त्यागी को आवश्यक पूछताछ हेतु हिरासत में लिया गया। अभियुक्त से सख्ती से पूछताछ करने पर उसके द्वारा अपने मामा प्रवीन कुमार के साथ मिलकर गुमशुदा बुजुर्ग जगदीश की हत्या कर शव को देवबंद की नहर में फेंकना स्वीकार किया गया। जिस पर अभियोग में धारा 140(1), 103, 238, 61(2) बीएनएस की बढोत्तरी करते हुए अभियुक्त मोहित त्यागी को मौके से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त मोहित की निशानदेही पर पुलिस टीम द्वारा उसके कब्जे से मृतक का सिम कार्ड, मृतक के खाते का 3.5 लाख रूपये का 01 चैक, 03 लाख रूपये नगद तथा घटना में प्रयुक्त एक सैन्ट्रो कार बरामद की गयी।

घटना में त्वरित कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम द्वारा प्रकाश में आये दूसरे अभियुक्त प्रवीण त्यागी को नूरपुर देवबन्द से गिरफ्तार किया गया, जिसकी निशानदेही पर उसके घर से 01 लाख 80 हजार रूपये नगद तथा मृतक जगदीश के पीएनबी बैंक की 05 लाख रूपये की एक एफडी बरामद की गयी ।

पूछताछ का विवरण:-

पूछताछ में अभियुक्त मोहित त्यागी द्वारा बताया गया कि वह मूल रूप से देवबन्द सहारनपुर उ0प्र0 का रहने वाला है तथा वर्तमान में पुष्प विहार गुजरोंवाली चौक, थाना रायपुर देहरादून में किराये पर रह रहा है तथा रायपुर से गुजरोंवाली क्षेत्र में ई-रिक्शा चलाने का कार्य करता है। अभियुक्त की मुलाकात 04 वर्ष पूर्व मृतक जगदीश से गुजरोवाला चौक पर हुई थी, जो मूल रूप से रायबरेली उत्तर प्रदेश के रहने वाले थे। मृतक जगदीश अक्सर पूरे दिन गुजरोवाला चौक पर बैठे रहते थे तथा अभियुक्त वहीं पर सवारी का इंतजार करता था। अक्सर मुलाकात होने के कारण दोनो के बीच अच्छी जान पहचान हो गयी थी तथा मृतक जगदीश अपनी सारी बातें अभियुक्त से साझा करते थे।

मृतक से आपसी बातचीत के दौरान अभियुक्त को मृतक जगदीश के अविवाहित होने तथा उनके आगे पीछे किसी के न होने की जानकारी प्राप्त हुई। साथ ही मृतक का अपने रिश्तेदारों से भी ज्यादा सम्पर्क न होना उसके संज्ञान में आया। मृतक जगदीश को मुँह का कैंसर था, जिस कारण वो हमेशा अपने मुंह पर मास्क लगाकर रखते थे तथा मृतक द्वारा अभियुक्त को अपने मुंह के कैंसर के कारण परेशान रहने तथा काफी इलाज के बाद भी बीमारी के ठीक न होने की बात बताई गई थी। इसके अतिरिक्त मृतक के देहरादून में खनन विभाग से सेवानिवृत्त होने तथा उसके खाते में 24 से 25 लाख रू0 जमा होने की जानकारी मृतक द्वारा आपसी बातचीत के दौरान अभियुक्त को दी गयी थी।

जिस पर अभियुक्त ने मृतक जगदीश के खाते से पैसे निकालने की योजना बनाई तथा योजना में सहारनपुर के रहने वाले अपने मामा प्रवीण त्यागी को काफी पैसा मिलने का लालच देते हुए शामिल कर लिया। योजना के मुताबिक अभियुक्त मोहित द्वारा मृतक जगदीश को देवबंद में कैंसर के एक अच्छे डाक्टर के होने तथा उसके इलाज से उनकी बीमारी को जड से खतम होने के बारे में बताते हुए उन्हें सहारनपुर चलने के लिये राजी किया गया। योजना के मुताबिक अभियुक्त मोहित दिनांक: 04-02-25 को मृतक जगदीश को अपनी सेन्ट्रो कार से अपने मामा के घर देवबंद ले गया जहां अगले दिन दोनो अभियुक्तों द्वारा मृतक जगदीश की रस्सी से गला दबाकर हत्या कर दी तथा मृतक के शव को अपनी कार की डिग्गी में डालकर 07-08 कि०मी० आगे अम्भेटा देवबंद की नहर में फेंक दिया तथा मृतक का की पैड वाला मोबाइल फोन तथा उसके आधार कार्ड की फोटो अपने पास रख ली।

घटना के बाद अभियुक्त मोहित अपने मामा को देवबंद में छोडकर वापस देहरादून आ गया, जहां उसने मृतक के फोन से सिम निकालकर उसे अपने फोन में डाल दिया तथा उसके आधार कार्ड से लिंक कर  उसकी एक यू0पी0आई0 आई0डी0 तथा अपने मोबाइल पर फोन पे एप्लीकेशन को एक्टिवेट कर उसके माध्यम से कई बार ट्रांजेक्शन करते हुए करीब 13 लाख रू0 अपने खाते में ट्रांसफर कर लिये। उक्त पैसों में से कुछ पैसे अभियुक्त द्वारा अपने मामा को नगद तथा कुछ पैसों की उसके नाम पर एफ0डी0 की गयी  थी।

गिरफ्तार अभियुक्तगण :-

1- मोहित त्यागी पुत्र महावीर सिंह उम्र 31 वर्ष निवासी ग्राम देवबन्द शूगर मिल के पास थाना देवबन्द जिला सहारनपुर उ0प्र0 , हाल निवासी नरेश गली न0 06 पुष्प विहार गुजरोंवाली चौक, थाना रायपुर देहरादून
2- प्रवीण कुमार त्यागी उर्फ पारूल पुत्र स्व0 रमेश चन्द उम्र- 55 वर्ष निवासी ग्राम लखनौती थाना देवबन्द जनपद सहारनपुर हाल निवासी ग्राम नूरपुर शुगर मिल के पास थाना देवबन्द, जनपद सहारनुपर (उ०प्र०)

बरामदगी का विवरण :-

1- घटना में प्रयुक्त सेन्ट्रो कार
2- मृतक के खाते से निकाले गये 04 लाख 80 हजार रूपये नगद
3- मृतक का सिम कार्ड
4- मृतक के खाते का 03 लाख 50 हजार रूपये का एक चैक
5- मृतक के पीएनबी खाते की 05 लाख रूपये की एक एफडी
6- मृतक के आधार कार्ड की छायाप्रति

पुलिस टीम :-

1- उ0नि0 प्रदीप नेगी, थानाध्यक्ष रायपुर
2- उ0नि0 संजय रावत, चौकी प्रभारी बालावाला
3- उ0नि0 रविन्द्र सिंह नेगी
4- अपर उ0नि0 सुशील बलूनी
5- का0 किशनपाल,
6- का0 प्रेम पंवार,
7- का0 मुकेश कण्डारी,
8- का0 पंकज ढौंडियाल,
9- का0 गजेन्द्र सिंह
10- कानि0 प्रदीप कुमार ,
11- का0 चालक दिनेश सिंह
12- हे0कानि0 किरन कुमार (एसओजी नगर)

Uttarakhand Jagran

हम आपके आस-पास की खबरों और विचारों के लिए एक विश्वसनीय मार्गदर्शक के रूप में काम करेंगे। हम सकारात्मक प्रभाव पैदा करने के लिए देश और समाज से जुड़ी खबरें और सूचनाएं परोसेंगे। हमारी टीम डिजिटल मीडिया और सोशल मीडिया के माध्यम से ऑनलाइन प्रकाशन का काम करती है। संपर्क - गोवर्धन प्रसाद मनोरी मोबाइल नंबर - +91-9548276184

Recent Posts

पंजाब में किसान आंदोलन: एसकेएम के नेतृत्व में मंत्रियों और विधायकों के घरों का घेराव

पंजाब:- संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) की अगुवाई में किसान आज पंजाब के सभी मंत्रियों व…

6 hours ago

माइक्रोब्लॉगिंग साइट ‘एक्स’ का सर्वर डाउन, तकनीकी खामी से प्रभावित हुए उपयोगकर्ता

माइक्रोब्लॉगिंग साइट 'एक्स' का सर्वर सोमवार दोपहर दुनियाभर में डाउन हो गया। तकनीकी कारणों से…

6 hours ago

देहरादून सचिवालय में सीएम धामी के आगमन के दौरान अप्रत्याशित घटनाक्रम, पुलिस ने रोका चालक

देहरादून सचिवालय में अचानक परिवहन सेवा का एक कर्मचारी चिल्लाने लगा। इस दौरान सीएम धामी…

7 hours ago

मोतिहारी में अपराधियों ने तांडव मचाया, शेख नरेन की गोली मारकर हत्या से इलाके में सनसनी

बिहार:- मोतिहारी जिले में एक बार फिर बेखौफ अपराधियों ने तांडव मचाया है। यहां रामगढ़वा…

8 hours ago

मुंबई से न्यूयॉर्क जा रही एयर इंडिया फ्लाइट में बम की धमकी, सुरक्षा के लिए विमान को लाया गया वापस मुंबई

मुंबई से न्यूयॉर्क जा रही एअर इंडिया की उड़ान में बम की धमकी मिलने से…

9 hours ago