उत्तराखण्ड

दून पुलिस की तेज़ कार्रवाई, 24 घंटे में लूटी गई कार बरामद

थाना रायपुर घटना का विवरण –

दिनांक 23/03/2025 को वादी इमरान अहमद पुत्र बाबू निवासी अशोक विहार लोनी गाजियाबाद उ0प्र0 ने थाना रायपुर पर एक प्रार्थना पत्र दिया गया कि वह शिव कुमार गुप्ता जी की टैक्सी कार स्विप्ट डिजायर न0 HR67E-1501 चलाता है। दिनांक 22/03/2025 को वह उपरोक्त गाडी की UBER के माध्यम से हुई बुकिंग में 02 सवारियों को पानीपत हरियाणा से रायपुर देहरादून लेकर आया था, जब वह दोनों सवारियों को लेकर रायपुर पहुंचा तो दोनों सवारियों द्वारा पिस्टल दिखाकर उससे उसकी कार लूट ली और मौके से फरार हो गए। वादी द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर थाना रायपुर में तत्काल लूट की धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया ।

घटना की गंभीरता के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा घटना का शीघ्र अनावरण हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए साथ ही थाना रायपुर तथा एसओजी की अलग अलग टीमो का गठन किया गया।

पुलिस टीम द्वारा की गयी कार्यवाही

गठित टीमो द्वारा घटनास्थल के आसपास आने जाने वाले मार्गों व अन्य स्थानों पर लगभग 40 सीसीटीवी कैमरों को चैक किया गया, साथ ही पूर्व में लूट के घटनाओं में संलिप्त अभियुक्त गणों का सत्यापन कर उनके अध्यतन स्थिति की जानकारी प्राप्त की गई तथा घटनास्थल के आसपास रहने वाले बाहरी व्यक्तियों का सत्यापन की कार्यवाही की गई। उक्त कार्यवाही के परिणाम स्वरूप पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक 24/03/2025 को मुखबीर द्वारा दी गयी सूचना के आधार पर घौडा फैक्ट्री बालावाला के पास से 04 अभियुक्तो 1- दीपक मालिक 2- रौनक गहलावत 3- विनय कुमार 4- धर्मवीर को घटना में लूटी गयी कार के साथ गिरफ्तार किया गया।

अभियुक्त गण के कब्जे से घटना में प्रयुक्त 01 पिस्टल, 05 जिन्दा कारतूस, एक देशी तमंचा मय 02 कारतूस व 02 खुकरी बरामद की गयी।

पूछताछ का विवरण –

पूछताछ में अभियुक्त दीपक मलिक व रौनक द्वारा बताया कि देहरादून में पूर्व से रह रहे अभियुक्त धर्मवीर व विनय ने उन्हे देहरादून में एक बडी वारदात को अंजाम देने के लिए बुलाया था और साथ में पिस्टल लाने को भी कहा था। उनकी देहरादून में बुकिंग पर लायी गयी गाड़ी को लूटकर उससे किसी बड़ी घटना को अंजाम देने तथा वापस भागने की योजना थी।

अभियुक्त धर्मवीर तथा विनय द्वारा बताया गया कि देहरादून में ब्याज का काम बहुत अच्छा है तथा ब्याज पर 10-15% मुनाफा आसानी से मिल जाता है। उनके जानने वाले देवेन्द्र कुमार शर्मा उर्फ सोनू भारद्वाज व हरीश शर्मा उर्फ मोनू भारद्वाज द्वारा भी उक्त काम में काफी अच्छी कमायी करके अच्छी प्रोपर्टी जोड़ी गयी है, दोनो भाई पूर्व में रायपुर क्षेत्र में हुई हत्या की घटना में जेल गए थे, जिनमे से एक वर्तमान में जमानत पर बाहर आया है, अभियुक्तों की योजना लूट में मिली धनराशि से देहरादून में उक्त दोनों व्यक्तियों के साथ मिलकर ब्याज का धंधा चलाने की थी, जिससे उन्हें अच्छा मुनाफा हो सके, इसके लिए दोनो अभियुक्तों ने अपने दो अन्य साथियों को हरियाणा से देहरादून बुलाया था, जिनके माध्यम से वह देहरादून में लूट की किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे।

नाम पता अभियुक्त :-

1- दीपक मलिक उर्फ दीपू पुत्र श्री सत्यवान नि0 ग्राम बीदल, थाना गौहाना, तहसील सोनीपत, जिला सोनीपत, हरियाणा, उम्र-24 वर्ष
2- रौनक गहलावत पुत्र स्व0 श्री विजय कुमार नि0 निजामपुर माजरा थाना सदर, सोनीपत हरियाणा, उम्र- 21 वर्ष
3- विनय कुमार पुत्र श्री रमेश कुमार नि0 गरनावटी गांव, थाना कलानौर, रोहतक हरियाणा उम्र- 34 वर्ष
4- धर्मवीर पुत्र रामफल नि0 ग्राम गामड़ी थाना गोहाना, सोनीपत हरियाणा उम्र- 32 वर्ष

बरामदगी का विवरण :-

1-लूटी गयी कार HR67R1501 स्विफ्ट डिजायर
2- एक देसी पिस्टल .32 बोर मय 05 जिंदा कारतूस
3- एक 315 बोर तमंचा मय 03 जिंदा कारतूस
4-02 अवैध खुंखरी
5-03 मोबाइल फोन

पुलिस टीम का विवरण

थाना रायपुर

1-व0उ0नि0 भरत सिंह रावत, थाना रायपुर देहरादून
2-उ0नि0 संजय रावत, चौकी प्रभारी बालावाला, रायपुर
3-उ0नि0 ज्योति प्रसाद उनियाल, थाना रायपुर
4-कानि0 प्रेम पंवार,
5- का0 मुकेश कण्डारी,
6- का0 प्रदीप,
7- का0 किशनपाल,
8- का0 दिनेश,
9- का0 राजेश

एसओजी
1-निरीक्षक मुकेश त्यागी, एसओजी प्रभारी देहरादून
2-उ0नि0 कुन्दन राम
3-उ0नि0 चिंतामणी
4-कानि0 ललित,
5- का0 मनोज,
6- का0 सोनी,
7- का0 नवनीत,
8- का0 आशीष,
9- का0 विपिन,

Uttarakhand Jagran

हम आपके आस-पास की खबरों और विचारों के लिए एक विश्वसनीय मार्गदर्शक के रूप में काम करेंगे। हम सकारात्मक प्रभाव पैदा करने के लिए देश और समाज से जुड़ी खबरें और सूचनाएं परोसेंगे। हमारी टीम डिजिटल मीडिया और सोशल मीडिया के माध्यम से ऑनलाइन प्रकाशन का काम करती है। संपर्क - गोवर्धन प्रसाद मनोरी मोबाइल नंबर - +91-9548276184

Recent Posts

2 मई से शुरू होने वाली यात्रा में शटल सेवा के लिए टैक्सी-मैक्सी चालकों के लिए ग्रीन कार्ड अनिवार्य

उत्तराखंड:- आगामी 2 मई से शुरू हो रही केदारनाथ यात्रा में परिवहन विभाग ने शटल…

17 hours ago

‘वॉर 2’ की शूटिंग में व्यस्त जूनियर एनटीआर, जल्द शुरू करेंगे अपनी 22वीं फिल्म की शूटिंग

पैन इंडिया स्टार जूनियर एनटीआर अपनी कई आगामी फिल्मों को लेकर सुर्खियों में बने हुए…

18 hours ago

यूपी बोर्ड रिजल्ट 2025 की डेट की घोषणा जल्द, छात्रों का परीक्षा परिणाम जानने का इंतजार जारी

उत्तर प्रदेश:- शैक्षिक सत्र 2024-25 में यूपी बोर्ड हाई स्कूल परीक्षा में 27 लाख 32…

18 hours ago

‘हम हर एंगल से हिंदुओं से अलग हैं’ — जनरल मुनीर का विभाजनकारी बयान चर्चा में

पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल सैयद आसिम मुनीर ने एक सार्वजनिक कार्यक्रम में भारत और…

19 hours ago

नीरज चोपड़ा ने पॉट इनविटेशनल ट्रैक मीट जीता, सत्र की शानदार शुरुआत

भारत के दो बार के ओलंपिक पदक विजेता भाला फेंक एथलीट नीरज चोपड़ा ने दक्षिण…

19 hours ago

बहिबल कलां गोलीकांड में सुप्रीम कोर्ट का फैसला, चंडीगढ़ ट्रांसफर की याचिका खारिज

पंजाब:- फरीदकोट के बहिबल गोलीकांड मामले में राज्य सरकार को सुप्रीम कोर्ट से झटका लगा…

20 hours ago