स्पेशल टास्क फोर्स की छापेमारी के बाद आज फिर से हरिद्वार से ड्रग विभाग निरीक्षक अनीता भारती के नेतृत्व में अपने स्तर पर भी लक्सर के मेडिकल स्टोरों में अचानक छापेमारी की कार्रवाई की गई। इस दौरान मेडिकल स्टोर संचालकों में हड़कंप मच गया।
ड्रग इंस्पेक्टर अनीता भारती ने कहा कि बीते लंबे वक्त से लक्सर नगर और देहात क्षेत्र में लगातार शिकायतें मिल रही थी। इसी को गंभीरता से लेते हुए उनकी टीम द्वारा नगर और देहात क्षेत्र में औचक निरीक्षण को अंजाम दिया गया। उन्होंने कहा कि देहात में अवैध रूप से संचालित किए जा थे मेडिकल स्टोर को सीज करते हुए उनके विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।
दरअसल लक्सर में डुप्लीकेट मेडिसीन स्टॉक सहित नशीली दवाइयों से संबंधित सबसे ज्यादा शिकायतें सुर्खियों में छाई रहती हैं और ड्रग इंस्पेक्टर अनिता भारती द्वारा समय—समय पर इसके विरूद्ध अभियान भी चलाया जाता है लेकिन फिर पूरी तरह से नकली व नशीली दवाइयों के काले कारोबार पर अंकुश नहीं लग पा रहा है।
+ There are no comments
Add yours