उत्तराखंड में चमोली जिले के पगनो गांव में गुरुवार देर रात को बारिश होने पर फिर मलबा आ गया। जिससे दो गौशाला और चार मकान क्षतिग्रस्त हो गए। घरों के आगे मलबे के ढेर लग गए हं। ग्रामीण रात में जान बचाकर भागे। स्थानीय निवासी बदरी प्रसाद सुंदरियाल ने बताया कि बारिश के बाद अचानक गांव में मलबा आ गया। रात भर ग्रामीण इधर-उधर जान बचाते भागते रहे। यहां रह रहे परिवार खतरे के बीच जिंदगी गुजार रहे हैं। इससे गांव के लोगों में दहशत का माहौल है। गुरुवार देर रात अचानक तेज बारिश हुई और पानी के साथ भारी भरकम मलबा गांव में घुस गया।
ग्रामीणों ने बताया कि अब स्थिति यह आ गई है कि बारिश होते ही मलबा गांव में आ रहा है। खेत, खलियान, रास्ते सब मलबे से भरे हुए हैं। ग्रामीणों का कहना है कि दोपहर को तो मलबा आने का पता चल रहा है, लेकिन रात को यदि बारिश होती है तो कोई भी सो नहीं पाता है। बता दें कि तीन साल से पगनो गांव के ऊपर से भूस्खलन हो रहा है। जिससे गांव के 53 परिवारों के उपर खतरा मंडरा रहा है। उनके लिए कोई व्यवस्था नहीं होने पर कुछ परिवार जोखिम वाले घरों में ही रहने को मजबूर हैं।
संभल:- संभल में जामा मस्जिद को हरिहर मंदिर बताने के दावे के बाद से पुलिस…
ऋषिकेश :- ऋषिकेश गंगा किनारे अश्लील वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करने के आरोप में थाना…
उत्तराखंड:- ओएनजीसी चौक पर हुए हादसे का संज्ञान सुप्रीम कोर्ट की रोड सेफ्टी मानीटरिंग कमेटी…
उत्तराखंड:- चारधाम यात्रा और पर्यटन गतिविधियां मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में राज्य की…
ऋषिकेश:- अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में अब बच्चों की हर गंभीर बीमारी का उपचार…
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सचिवालय में बैठक लेते हुए अधिकारियों को निर्देश दिये कि…