गैरसैंण :- गैरसैंण विधानसभा सत्र में ड्यूटी पर आए महानिदेशक शिक्षा बंशीधर तिवारी सत्र में ड्यूटी के साथ-साथ आसपास के विद्यालयों इंटर कॉलेज की स्थिति का भी ज्यादा ले रहे हैं इसी क्रम में महानिदेशक भराड़ी सैन स्थित राजकीय इंटर कॉलेज जायजा लेने पहुंचे। यहां मौजूद शिक्षकों ने उनका बुके देकर स्वागत किया।
इस मौके पर महानिदेशक शिक्षा ने शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि आपके द्वारा इतने दूरस्थ स्थान पर रहकर भी बच्चों को शिक्षा देने का काम किया जा रहा है यह किसी सेवा से काम नहीं है इंटर कॉलेज संचालन में जो भी और दिक्कतें होंगी उनको दूर किया जाएगा और इंटर कॉलेज का माहौल और कैसे बेहतर हो इस दिशा में भी प्रयास किए जाएंगे।
+ There are no comments
Add yours