उत्तर प्रदेश

तेज रफ्तार कार से टकराया ई-रिक्शा, चालक शाहिद की मौके पर मौत, दो घायल

तेज रफ्तार कार के चालक ने आगे चल रहे ई-रिक्शा में टक्कर मार दी। हादसे में ई-रिक्शा चालक शाहिद (34) की मौके पर मौत हो गई। उसमें सवार दो लोग भी घायल हो गए। आक्रोशित परिजनों ने आरोपी चालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर हंगामा किया।

मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की। गुस्साए परिजनों को समझा कर शांत किया। पुलिस ने कार को कब्जे में लेकर आरोपी चालक को हिरासत में ले लिया है। ई-रिक्शा चालक शाहिद नौगांवा सादात थानाक्षेत्र के पंजू सराय गांव के रहने वाले थे।

उनके परिवार में पत्नी गुलअफशा के अलावा पांच बच्चे हैं। परिजनों के मुताबिक शुक्रवार की सुबह शाहिद सब्जी मंडी से फल लेकर नौगांवा सादात गए थे। यहां फल उतारने के बाद करीब 10:30 बजे वापस अमरोहा की तरफ आ रहे थे।

 

इस दौरान उनके ई-रिक्शा में दो सवारी भी बैठी हुई थीं। जैसे ही ई-रिक्शा अमरोहा-नौगांवा सादात रोड स्थित एक रेस्टोरेंट के सामने पहुंचा। तभी पीछे से आ रही रही तेज रफ्तार कार के चालक ने टक्कर मार दी। हादसे में चालक ई-रिक्शा चालक शाहिद की मौके पर मौत हो गई।

 

रिक्शे में सवार दोनों सवारी घायल हो गईं। हादसे के बाद लोगों की भीड़ जमा हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की और आरोपी चालक को हिरासत में ले लिया। शाहिद के परिजनों ने आरोपी चालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर हंगामा किया।

 

इस दौरान इंस्पेक्टर पंकज तोमर ने गुस्साए परिजनों को समझा कर शांत कर दिया। सीओ सिटी अरुण कुमार ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। परिजनों की तहरीर पर कार के चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

 

Uttarakhand Jagran

हम आपके आस-पास की खबरों और विचारों के लिए एक विश्वसनीय मार्गदर्शक के रूप में काम करेंगे। हम सकारात्मक प्रभाव पैदा करने के लिए देश और समाज से जुड़ी खबरें और सूचनाएं परोसेंगे। हमारी टीम डिजिटल मीडिया और सोशल मीडिया के माध्यम से ऑनलाइन प्रकाशन का काम करती है। संपर्क - गोवर्धन प्रसाद मनोरी मोबाइल नंबर - +91-9548276184

Recent Posts

उत्तराखंड सरकार ने 23 पीसीएस अफसरों के तबादले किए

सरकार ने देर रात 23 पीसीएस अफसरों के तबादले कर दिए। सभी अफसर को इधर…

2 days ago

देहरादून में ओएनजीसी रिटायर्ड अफसर की हत्या, पुलिस ने अलकनंदा एन्क्लेव में पाया बुजुर्ग का शव

देहरादून थाना वसंत विहार को सूचना प्राप्त हुई की अलकनंदा एंक्लेव में स्थित एक घर…

2 days ago

उत्तराखण्ड में ग्रीन गेम्स की थीम पर आयोजित होंगे राष्ट्रीय खेल

ग्रीन गेम्स की थीम पर होंगे उत्तराखण्ड में नेशनल गेम्स राष्ट्रीय खेल उत्तराखण्ड को खेल…

3 days ago

उत्तराखंड में 38वें राष्ट्रीय खेलों से पहले आम लोगों को सेहत और पर्यावरण के लिए जागरूक करने की कवायद

38वें राष्ट्रीय खेलों में खिलाड़ियों को मैदान में उतारने से पहले, उत्तराखंड के आम लोगों…

3 days ago

यमुनोत्री मार्ग पर वाहन खड़ी चढ़ाई से लुढ़का, दो लोगों ने कूदकर बचाई अपनी जान

यमुनोत्री मार्ग पर कृष्णा चट्टी जानकीचट्टी के बीच एक पीकअप वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। वाहन चालक…

3 days ago