गोरखपुर:- होली के दिन घंटाघर से निकलने वाली भगवान नृसिंह शोभायात्रा की सुरक्षा-व्यवस्था का खाका तैयार कर लिया गया। शोभायात्रा मार्ग के दोनों तरफ स्थित एक हजार से अधिक घरों, 500 दुकानों की छत पर 1800 पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। एटीएस के कमांडो ने रविवार को मोर्चा संभाल लिया। एंटी ड्रोन टीम की भी ड्यूटी लगाई गई है। सभी मंगलवार की शोभायात्रा में तैनात रहेंगे।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बतौर गोरक्षपीठाधीश्वर भगवान नृसिंह की महाआरती कर शोभायात्रा के रथ पर सवार होकर होली खेलते हैं। इसे लेकर पुलिस ने सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम किए हैं। शोभायात्रा घंटाघर से निकलकर मदरसा चौक, लालडिग्गी, मिर्जापुर, घासी कटरा, जाफरा बाजार, चरन लाल चौक, आर्यनगर, बक्शीपुर, नखास चौक, रेती चौक होते हुए घंटाघर लौटकर समाप्त होती है।
+ There are no comments
Add yours