उत्तराखण्ड

विश्व ब्रेन ट्यूमर दिवस’ पर जागरूकता पैदा करने के लिए मैक्स अस्पताल के विशेषज्ञों ने दी जानकारी

ब्रेन ट्यूमर तेजी से युवा और बूढ़े समान रूप से प्रभावित कर रहे हैं। ये घातक और सौम्य हो सकते हैं।मैक्स अस्पताल की  मैक्स इंस्टीट्यूट ऑफ न्यूरोसाइंसेज, देहरादून (MIND) के विशेषज्ञों ने ‘विश्व ब्रेन ट्यूमर दिवस’ पर जागरूकता पैदा करने के लिए आज मीडिया को संबोधित किया।

मीडिया को संबोधित करते हुए डॉ. (ब्रिगेडियर) एच.सी. पाठक, वीएसएम, एसोसिएट डायरेक्टर- न्यूरोसर्जरी, (MIND), मैक्स सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल देहरादून ने कहा, “हमारे शरीर के  सभी महत्वपूर्ण कार्य जैसे खाने, बोलने तथा चलने आदि और हमारी सभी भावनाएं, प्यार से नफरत तक, मस्तिष्क, रीढ़ की हड्डी और तंत्रिकाओं द्वारा नियंत्रित होती हैं जो घनिष्ट रूप से जुड़ी होती  हैं। खोपड़ी के अंदर ऊतकों की असामान्य वृद्धि से “ट्यूमर” का निर्माण होता है जो कि सामान्य  ऊतकों को नष्ट करने और  उन पर दबाव का कारण बनता है।”

लगातार सिरदर्द सहित लक्षणों की शुरुआती पहचान फायदेमंद हो सकती है। डॉक्टरों का कहना है कि इससे इलाज के नतीजे और मरीजों की रिकवरी में काफी सुधार होता  है।

आगे बताते हुए, डॉ. ए.एम.ठाकुर, सीनियर कंसल्टेंट, न्यूरोसर्जरी, MIND ने कहा, ” ये ट्यूमर घातक (कैंसर) या सौम्य (गैर-घातक) हो सकते हैं। घातक ब्रेन ट्यूमर, ज्यादातर, ब्रेन मैटर (आंतरिक) से उत्पन्न होते हैं और इसे केवल समय की परिवर्तनशील अवधि के लिए नियंत्रित किया जा सकता है  जिसके लिए  उपलब्ध उपचारों  के विभिन्न तौर-तरीकों (सर्जरी के बाद रेडियोथेरेपी और कीमोथेरेपी) का उपयोग करके नियंत्रित किया जाता है। दूसरी ओर, सौम्य ट्यूमर, ज्यादातर मस्तिष्क (बाहरी) के आसपास की संरचनाओं से उत्पन्न होते हैं। उन्हें एक ऐसी तकनीक के माध्यम से शल्य चिकित्सा द्वारा सफलतापूर्वक हटाया जा सकता है जो कीहोल सर्जरी के रूप में  जानी जाती है और  निशान नहीं छोड़ती है।

हाल ही में आये एक  केस के बारे में , न्यूरोसर्जरी के सलाहकार, डॉ कुंज बिहारी सारस्वत ने बताया , “मैक्स इंस्टीट्यूट ऑफ न्यूरोसाइंसेज (MIND) में एक 44 वर्षीय महिला ने न्यूरोसर्जरी ओपीडी से संपर्क किया, जिनको कि  पिछले तीन वर्षों से दाहिनी आंख में देखने की क्षमता घटने  के साथ-साथ सिरदर्द की शिकायत भी थी। उनके  मस्तिष्क के एमआरआई के माध्यम से जांच करने पर, हमें नाक और कक्षीय गुहाओं के ऊपर एक बड़ा ट्यूमर मिला, जो दाईं ओर की ऑप्टिक तंत्रिका को संकुचित कर रहा था। इस  अत्यंत जटिल मामले को  हमने सुप्राऑर्बिटल कीहोल विधि  का उपयोग करके  उस ट्यूमर को हटा दिया। हमने मरीज को सिर्फ एक रात के लिए आईसीयू में रखा और अगली सुबह उसे कमरे में शिफ्ट कर दिया और सर्जरी के तीसरे दिन उसे हॉस्पिटल से छुट्टी दे दी।”

कीहोल सर्जरी न्यूनतम इनवेसिव होती है और इसे छोटे चीरों या बिना चीरे के किया जा सकता है, जिसके परिणामस्वरूप सर्जरी के बाद बेहतर परिणाम मिलते हैं और साथ ही मरीज की सर्जरी के बाद की होने वाली  चिंताओं का समाधान भी हो जाता  है।

डॉ. संदीप सिंह तंवर, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट – ऑपरेशन्स एंड यूनिट हेड, मैक्स सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल देहरादून ने कहा कि, “ब्रेन ट्यूमर का  अक्सर, जागते समय ऑपरेशन किया जाता है ताकि मरीज  सर्जन को यह पता लगाने में मदद मिल सके कि शरीर के अन्य अंग काम कर रहे है  या मरीज बोलने में समर्थ  है।  MIND में, हम रोगी की सुरक्षा को अधिकतम करने और यथासंभव कुल निष्कासन सुनिश्चित करने के लिए  तीन तरीकों, न्यूरोनेविगेशन, इंट्राऑपरेटिव इलेक्ट्रोफिजियोलॉजी और जागृत क्रैनियोटॉमी का उपयोग उपचार  करने के लिए करते हैं।

उन्होंने यह भी  बताया , “मैक्स देहरादून पूरे उत्तराखंड और पश्चिमी यूपी में एकमात्र अस्पताल है जिसमें इन उन्नत तकनीकों के साथ-साथ समर्पित न्यूरो-एनेस्थेटिस्ट की एक टीम और एक समर्पित 8 बेड न्यूरो आईसीयू है।”

इस अवसर पर  डॉ. (ब्रिगेडियर) एच.सी. पाठक, वीएसएम, एसोसिएट डायरेक्टर- न्यूरोसर्जरी, MIND, डॉ. आनंद मोहन ठाकुर, सीनियर कंसल्टेंट न्यूरोसर्जरी, MIND, डॉ. कुंज बिहारी सारस्वत, कंसल्टेंट, न्यूरोसर्जरी, MIND और डॉ संदीप सिंह तंवर, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट- ऑपरेशंस एंड यूनिट हेड मैक्स सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल देहरादून उपस्थित रहे।

Uttarakhand Jagran

हम आपके आस-पास की खबरों और विचारों के लिए एक विश्वसनीय मार्गदर्शक के रूप में काम करेंगे। हम सकारात्मक प्रभाव पैदा करने के लिए देश और समाज से जुड़ी खबरें और सूचनाएं परोसेंगे। हमारी टीम डिजिटल मीडिया और सोशल मीडिया के माध्यम से ऑनलाइन प्रकाशन का काम करती है। संपर्क - गोवर्धन प्रसाद मनोरी मोबाइल नंबर - +91-9548276184

Recent Posts

मुख्यमंत्री धामी की कोशिशों का मिलेगा फल, उत्तराखंड के चार गांवों को मिलेगा सर्वश्रेष्ठ पर्यटन ग्राम पुरस्कार

देहरादून:- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की उत्तराखंड को पर्यटन प्रदेश बनाने की मुहिम रंग ला…

15 hours ago

हरिद्वार में नकली नोट छापने वाले गिरोह का भंडाफोड़, छह लोग गिरफ्तार

हरिद्वार:- उत्‍तराखंड के हरिद्वार में नकली नोट छापने वाले गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है। छह…

15 hours ago

पलोटा गांव में हिंसा, आपसी रंजिश में ग्राम प्रधान पर हमला, सिर पर हथौड़े से वार कर गंभीर रूप से घायल किया

देहरादून:- आपसी रंजिश के चलते एक ग्रामीण ने ग्राम प्रधान के सिर पर हथौड़े से…

15 hours ago

चीड़ के पेड़ों के साथ पहाड़ी दरकने से हाईवे पर बढ़ी मुश्किलें, यात्रियों के लिए चिंता का विषय

बदरीनाथ:-  बदरीनाथ धाम के आस्था पथ बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर नंदप्रयाग के समीप पर्थाडीप भूस्खलन…

17 hours ago

राष्ट्रीय पोषण माह के अंतर्गत सलेमपुर में आयोजित कार्यक्रम में मंत्री रेखा आर्या की उपस्थिति

हरिद्वार:- आज महिला कल्याण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्या हरिद्वार के सलेमपुर में राष्ट्रीय…

19 hours ago

पीएमएचएस का बड़ा निर्णय, प्रदेशभर में चार अक्टूबर से डॉक्टर करेंगे कार्य बहिष्कार

देहरादून:- प्रांतीय चिकित्सा स्वास्थ्य सेवा संघ (पीएमएचएस) ने लंबित मांगों को लेकर चार अक्टूबर से…

19 hours ago