फिरोजाबाद के शिकोहाबाद में लगभग डेढ़ माह पूर्व रेस्टोरेंट संचालक के एक लाख रुपये लेकर फरार चल रहे आरोपियों से पुलिस की मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ में एक बदमाश घायल हुआ है। जिसके पास से तमंचा-कारतूस बरामद हुए हैं। जबकि दूसरा बदमाश मौका पाकर भाग निकला। पुलिस ने पकड़े गए बदमाश को जेल भेजा है।
थाना क्षेत्र के अंतर्गत बालाजी मंदिर के समीप निवासी सावंत सिंह, राधा पूनम रेस्टोरेंट का संचालन करते हैं। गत 20 दिसंबर को वह किसी को एक लाख रुपये देने के लिए बैंक ऑफ इंडिया से रुपये निकालने आए थे। रुपये निकालकर बाइक की डिक्की में रख लिये थे। बैंक से तहसील तिराहे के बीच बदमाशों ने डिक्की में रखे हुए रुपये निकाल लिए थे। पुलिस तभी से दोनों बदमाशों की तलाश कर रही थी।
शनिवार को मुखबिर से पुलिस को सूचना मिली कि पल्सर बाइक सवार दो बदमाश मैनपुरी रोड स्थित गिर्राज जी कोल्ड स्टोरेज के समीप मौजूद हैं। वह किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में हैं। सूचना मिलने पर सीओ प्रवीण कुमार तिवारी, इंस्पेक्टर ओमकार सिंह, विजय गोस्वामी, चमनलाल शर्मा एवं अन्य पुलिसकर्मियों में विजय कुमार, अमन अवस्थी, कौशल एवं गौरव चौधरी ने दोनों बदमाशों की घेरबंदी शुरु कर दी।
खुद को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश के पैर में गोली लगी है। जिसको पुलिस ने संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया है। पकड़े गए बदमाश ने पुलिस को अपना नाम राज कुमार निवासी थाना जैत आगरा बताया है। जिसके पास से तमंचा-कारतूस एवं 10.600 हजार रुपये बरामद हुए हैं। पकड़े गए बदमाश ने फरार हुए साथी का नाम संजय वर्मन निवासी जनपद इटावा बताया है। जिसकी पुलिस तलाश कर रही है।
एसपी ग्रामीण अखिलेश भदौरिया ने बताया कि पकड़े गए दोनों बदमाशों ने गत 20 दिसंबर को रेस्टोरेंट संचालक के एक लाख रुपये निकाल लिए थे। एक आरोपी को पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार किया गया है। जबकि दूसरे की तलाश जारी है।
उत्तर प्रदेश:- शाहजहांपुर में लाला काशीनाथ सेठ ज्वैलर्स के चौक क्षेत्र स्थित शोरूम में शनिवार…
टिहरी:- टिहरी के थत्यूड़ में देर रात एक कार हादसे का शिकार हो गई। हादसे…
देहरादून:- कल से चल रहे बवाल के बाद आज उत्तराखंड के संसदीय कार्यमंत्री प्रेमचंद अग्रवाल…
उत्तर प्रदेश:- शनिवार को भी संगम पर आस्था हिलोर मारती दिखी। हर मार्ग पर श्रद्धालुओं…
बिहार:- मधेपुरा पुलिस ने अपने ही 31 पुलिस पदाधिकारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।…
दिल्ली:- दिल्ली सरकार ने महिला सम्मान योजना लागू करने की दिशा में काम शुरू कर…