उधम सिंह नगर के किच्छा क्षेत्र में पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री एवं महात्मा गांधी की जयंती के मौके पर तमाम कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। किच्छा के नगर पालिका एवं कांग्रेस विधायक तिलकराज बेहड़ के कार्यालय में भी महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री को याद कर उन्हें नमन किया गया। नगर स्थित आवास विकास में कांग्रेस कार्यकर्ताओं एवं व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने महात्मा गांधी की मूर्ति पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया।
किच्छा के लालपुर स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय में इस मौके पर भोजन माताओं को सम्मानित किया गया। आयोजित कार्यक्रम में पूर्व खंड शिक्षा अधिकारी उदय प्रताप सिंह एवं पूर्व चिकित्सा अधिकारी कृपा शंकर राय ने भोजन माताओं को उपहार देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम के दौरान बच्चों में खासा उत्साह देखने को मिला। छोटे-छोटे बच्चों ने भी भोजन माताओं को उपहार दिए और भोजन माताओं के पैर छूकर आशीर्वाद लिया। गांधी एवं शास्त्री जयंती के मौके पर नगर के तमाम स्कूलों में भी बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए।
+ There are no comments
Add yours