दून से अमृतसर के लिए लाहौरी एक्सप्रेस का संचालन आज बृहस्पतिवार से फिर शुरू हो जाएगा। इससे यात्रियों को राहत मिलेगी। पंजाब क्षेत्र में पटरियों पर तकनीकी कार्य के चलते देहरादून से अमृतसर जाने वाली एक्सप्रेस ट्रेन दो से आठ जनवरी तक रद्द कर दी गई थी।
इससे यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा था। देहरादून रेलवे स्टेशन के कार्यकारी अधीक्षक विपुल नौटियाल ने बताया कि बृहस्पतिवार से ट्रेन का संचालन सुचारू कर दिया जाएगा।
दो घंटे 15 मिनट देरी से पहुंची शताब्दी एक्सप्रेसI
शताब्दी एक्सप्रेस बुधवार को दो घंटे 15 मिनट की देरी से दिल्ली से दून पहुंची। इससे यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। अधिकारियों के मुताबिक ट्रेन सुबह 6:15 बजे नई दिल्ली से रवाना हुई थी।
सहारनपुर में पटरियों पर तकनीकी कार्य के चलते ट्रेन लंबे समय तक स्टेशन पर खड़ी रही। इस वजह से ट्रेन को देहरादून पहुंचने में तय से दो घंटे 15 मिनट का अधिक समय लगा। देहरादून रेलवे स्टेशन के कार्यकारी अधीक्षक विपुल नौटियाल ने बताया कि ट्रेन तकनीकी कारणों से देरी से पहुंची।
+ There are no comments
Add yours