देहरादून:- उत्तराखंड में आज से जी-20 सम्मेलन शुरू होने जा रही है। वहीं सरकार ने अतिथियों के स्वागत के लिए पूरी तैयारियां कर ली है। ढिकुली में जी-20 सम्मेलन के लिए 28 से 30 मार्च तक भारतीयों के साथ ही 20 देशों के डेलीगेट्स भी पहुंच रहे हैं। 30 मार्च को डेलीगेट्स ने कॉर्बेट पार्क के बिजरानी पर्यटन जोन में सफारी करनी है। वहीं कॉर्बेट पार्क में जी-20 सम्मेलन को लेकर सफारी के लिए अतिथियों की सुरक्षा के चाकचौबंद इंतजाम हैं। सफारी में अतिथियों के साथ केवल सशस्त्र कॉर्बेट के तेजतर्रार फॉरेस्टर व फॉरेस्ट गार्ड्स सुरक्षा में रहेंगे। जिप्सी चालकों व गाइड्स का भी सत्यापन पुलिस ने कर लिया। विभाग भी अपनी ओर से चालक व गाइड को आइडी जारी करेगा।
30 जिप्सियों को सफारी के लिए रखा गया है। इन जिप्सियों की भी पूरी तकनीकी जांच हो चुकी है, जो चालक व गाइड डेलीगेट्स को सफारी कराएंगे उनकी भी आधार कार्ड व अन्य दस्तावेज लेकर पुलिस ने पूरी जांच कर ली है। कॉर्बेट प्रशासन भी जिप्सी चालकों व गाइड्स को अपनी ओर से आइडी देगा ताकि सुरक्षा में किसी तरह की कोई कमी न रहे। कॉर्बेट पार्क के वार्डन अमित ग्वासाकोटी ने बताया कि नियमानुसार कॉर्बेट में किसी तरह का अग्नेय शस्त्र ले जाना प्रतिबंधित है। ऐसे में अतिथियों के साथ लगे बाहरी सुरक्षा कर्मी नहीं जाएंगे। कॉर्बेट के फॉरेस्टर व फॉरेस्ट गार्ड्स की सुरक्षा में अतिथियों को सफारी कराई जाएगी।
ग्राम्य विकास मंत्री गणेश जोशी ने शुक्रवार को केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात…
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को कहा कि पूर्वोत्तर में उग्रवाद समाप्त हो…
राजधानी लखनऊ में शनिवार को केजीएमयू के 120वां स्थापना दिवस के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित…
मथुरा के कोसीकलां क्षेत्र में दिल्ली गेट पर आपसी लेनदेन को लेकर एक समुदाय के…
देनदारी का भुगतान नहीं करने से ऊर्जा निगम पर सरकार का बकाया बढ़कर लगभग 5000…