देहरादून:- जनपद देहरादून में घटित सड़क दुर्घटनाओं के विश्लेषण में अधिकतर दुर्घटनाओं में युवा वर्ग के शामिल होने के दृष्टिगत एसएसपी देहरादून द्वारा सभी अधिनस्तो को यातायात नियमों को उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों, विशेषकर युवा वर्ग के विरुद्ध विशेष अभियान चलाकर प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए है, साथ ही एक नई पहल की शुरुआत करते हुए सभी अधिनस्त अधिकारियों को यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले युवाओं के विरुद्ध चालानी कार्रवाई के साथ-साथ मौके पर उनसे उनके परिजनों का नंबर लेकर उनके परिजनों से वार्ता करने तथा उनके परिजनों को युवाओं द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन कर अपने व दूसरों के जीवन को खतरे में डालने के संबंध में जानकारी देने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही परिजनों को अपने स्तर से बच्चों की काउंसलिंग कर उन्हें यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए प्रेरित करने हेतु भी निर्देशित किया गया है।
उक्त अभियान की शुरुआत करते हुए एसएसपी देहरादून द्वारा स्वयं सड़कों पर उतरकर यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले युवाओं के विरुद्ध चालानी कार्रवाई करवाई गई, इस दौरान उनके द्वारा मौके से युवाओं के परिजनों से वार्ता कर उन्हें उनके ननिहालों द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन कर अपने जीवन को खतरे में डालने की जानकारी देकर अपने स्तर से भी बच्चों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए प्रेरित किया।
एसएससी देहरादून के निर्देशों पर दून पुलिस द्वारा नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों विशेषकर युवा वर्ग के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत पुलिस द्वारा मौके से ही नियमों का उल्लंघन करने वाले युवाओं के विरुद्ध चालानी कार्रवाई के साथ-साथ उनके परिजनों से संपर्क किया जा रहा है तथा उन्हें युवाओं द्वारा नियमो का उल्लंघन करने के संबंध में जानकारी दी जा रही है। आगामी दिनों में पुलिस द्वारा उक्त अभियान में कुछ स्वयंसेवी संस्थाओं को भीअपने साथ रखा जाएगा, जिनके द्वारा मौके पर नियमो का उल्लंघन करने वाले स्टूडेंट्स/युवाओं की काउंसलिंग करते हुए उनके परिजनों से वार्ता की जाएगी, साथ ही जरूरत पड़ने पर परिजनों की भी काउंसलिंग की जाएगी।
+ There are no comments
Add yours