देहरादून:- उत्तराखंड में बारिश की बौछारों का सिलसिला जारी है। मौसम विभाग के अनुसार आज भी दून में तीव्र बौछार के एक से दो दौर हो सकते हैं। इसे लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है।
दोपहर बाद देहरादून में झमाझम बारिश से सड़कें जलमग्न हो गईं। दोपहर बाद झोंकेदार हवाओं के साथ शहर के ज्यादातर क्षेत्रों में तेज बौछारें शुरू हुईं। करीब एक घंटे से अधिक समय से झमाझम बारिश हो रही है। प्रमुख मार्गों के साथ ही चौक-चैराहे बारिश के पानी से सराबोर हो गए। नालियां चोक होने से कई गलियों में पानी भर गया। बिंदाल और रिस्पना नदी में भी उफान है।
वहीं यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग डाबरकोट में करीब 85 घंटे बाद मंगलवार की शाम को खुल गया। चमोली में बदरीनाथ हाईवे कई जगह मलबा आने बंद पड़ा है। हाईवे छिनका और टयापुल विष्णु प्रयाग में भूस्खलन से बंद है। मार्ग खोलने का काम जारी है।
+ There are no comments
Add yours