झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जमीन धोखाधड़ी मामले में सोमवार को शुरू हुए प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के एक्शन के बाद से लापता बताए जा रहे हैं, मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जांच करने पहुंची ईडी से जुड़े सूत्रों ने दावा किया कि सोरेन ‘लापता’ हैं और उनके सारे फोन बंद आ रहे हैं, जांच एजेंसी उनसे अब तक संपर्क नहीं कर पाई है ।
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के यहां प्रवर्तन निदेशालय की छापेमारी और पूछताछ सोमवार की सुबह नाटकीय ढंग से शुरू हुई, जिसके बाद से अब तक सीएम का पता नहीं चल सका है. हेमंत सोरेन अपने एक सुरक्षाकर्मी के साथ लगभग 2.30 बजे दिल्ली स्थित आवास से निकल गए थे, मुख्यमंत्री और उनके सुरक्षाकर्मियों के मोबाइल फोन बंद आ रहे हैं । ईडी ने सोमवार रात हेमंत सोरेन की बीएमडब्ल्यू को उनके दिल्ली स्थित आवास से ड्राइवर समेत अपने कब्जे में ले लिया ।
सोरेन 27 जनवरी को रांची से दिल्ली के लिए रवाना हुए थे, उनकी पार्टी ने सोमवार को कहा कि वह निजी काम से गए हैं और जल्द रांची लौट आएंगे । हालांकि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की झारखंड इकाई ने सोमवार को दावा किया कि राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की कार्रवाई के डर से पिछले 18 घंटे से “फरार” हैं, झारखंड बीजेपी ने राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन से इस मामले पर संज्ञान लेने का आग्रह करते हुए कहा कि झारखंड की विश्वसनीयता और प्रतिष्ठा दांव पर है ।
+ There are no comments
Add yours