देहरादून:- देहरादून उत्तराखण्ड से आज की सबसे बड़ी खबर पिछली भाजपा सरकार में राजीव भरतरी को वन मुखिया के पद से हटाए जाने के बाद कोर्ट का दरवाजा खटखटाने वाले राजीव भरतरी को आखिरकार हाईकोर्ट ने बड़ी राहत दी है।
दरअसल हाईकोर्ट ने सरकार को राजीव भरतरी को मंगलवार सुबह 10:00 बजे वन मुखिया का चार्ज देने के निर्देश दे दिए हैं। इससे पहले खुद को हॉफ पद से हटाए जाने के खिलाफ राजीव भरतरी ने कैट का दरवाजा खटखटाया था।
जहां से राजीव भरतरी कि फिर से हॉफ पद पर बहाली किए जाने का निर्देश दिया गया था लेकिन राज्य सरकार की तरफ से रिव्यू पिटिशन डाली गई यही नहीं इस मामले में वन मुखिया विनोद सिंघल की तरफ से भी रिव्यू पिटिशन डाली गई।
+ There are no comments
Add yours