चमोली:- उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में लगातार बारिश होने के चलते कई पहाड़ी से मलबा पत्थर गिर रहे जिसके चलते मार्ग अवरुद्ध है। वहीं चमोली जिले के छिनका में अवरुद्ध बदरीनाथ हाईवे वाहनों की आवाजाही के लिए खुल गया है, हालांकि हाईवे के हिल साइड अभी भी टनों मलबा अटका हुआ है। कुछ पत्थर पहाड़ी पर झूल रहे हैं। हाईवे बंद होने पर दोनों ओर से रोके गए वाहनों को गंतव्य की ओर भेज दिया गया है।
सुबह करीब पांच बजे पहाड़ी से भूस्खलन होने के कारण हाईवे बाधित हो गया, जिससे बदरीनाथ धाम, हेमकुंड साहिब जाने वाले और लौटने वाले तीर्थयात्रियों के साथ ही स्थानीय लोगों की आवाजाही रुक गई। पुलिस की ओर से तीर्थयात्रियों को बिरही और छिनका बैरियर पर रोक लिया गया है। हाईवे अवरुद्ध होने से तीर्थयात्रियों का यात्रा शेड्यूल बिगड़ गया है। एनएचआईडीसीएल की जेसीबी मशीनें हाईवे को सुचारु करने में जुटी रही, जिसके बाद अब हाईवे को आवाजाही के लिए खोला जा सकता। यहां पहाड़ी से लगातार पत्थर छिटक रहे हैं।
+ There are no comments
Add yours