शहीदी दिवस पर एस.एफ.आई. HNBGU इकाई द्वारा आयोजित दो दिवसीय कार्यक्रम आज सम्पन हुआ
शहीदी दिवस के उपलक्ष पर एसएफआई HNBGU श्रीनगर इकाई द्वारा दो दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें मंच संचालन सोनाक्षी मनोड़ी, सवि सामवेदी द्वारा किया गया। तथा एसएफआई इकाई द्वारा शाहिदि दिवस पर छात्रों का मनोबल खेल प्रतियोगिता रखी गई जिसमें की शतरंज, प्रश्नोत्तरी, तथा पुस्तक प्रदर्शनी रखी गई।
प्रश्नोत्तरी कमेटी – सोनाक्षी मनोड़ी, सवी सामवेदी तथा खुशी भागवानी ने छात्रों का मनोबल बढ़ाया और अंत में विजेताओं को पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत शहीद भगत सिंह, राजगुरु, और सुखदेव को श्रद्धांजलि दे कर शुरू की गई कार्यक्रम का संचालन साथी सोनाक्षी मनोरी, सवि सामवेदी द्वारा किया गया।
कार्यक्रम के वक्ताओं के रूप में सीटू पौड़ी ज़िला अध्यक्ष साथी सुरेंद्र रावत जी उपस्थित रहे जिन्होंने छात्रों का मार्गदर्शन किया और भगत सिंह जी के जीवन संघर्षों के बारे में बताया ।
प्रदेश सचिव साथी हिमांशु चौहान जिन्होंने विश्वविद्यालय में तमाम समस्याओं में एसएफआई की भूमिका व संघर्षों के बारे में बताया और भगत सिंह और उनके तमाम साथियों के संघर्षों के बारे में बताया एसएफआई प्रदेश उपाध्यक्ष साथी शैलेंद्र परमार तथा पूर्व इकाई सचिव साथी कमलेश नेगी ने भी एसएफआई तथा शाहिद भगत सिंह के क्रांतिकारी विचारों से छात्रों को प्रेरित किया ।
विश्वविद्यालय कोषाध्यक्ष व ईकाई सचिव योगेश बिष्ट, HNBGU छात्रसंघ महासचिव सम्राट सिंह राणा, उपाध्यक्ष रोबिन असवाल मौजूद रहे जिन्होने सतरंज प्रतियोगिता में छात्रों का मनोबल बढ़ाया ।
एस.एफ.आई. श्रीनगर इकाई द्वारा दो दिवसीय कार्यक्रम में सतरंज प्रतियोगिता, प्रश्नोत्री, तथा पुस्तक प्रदर्शनी करवाई गई एस.एफ.आई. के सभी साथियों का सहयोग रहा जिसमें सवि, मोहित, सोनाक्षी,विभूति, प्रियांशु,खुशी, अखिल, सौरव,निखिल, इम्तियाज, धीरज, आदि मौजूद रहे।
सतरंज कमेटी मेंबर – मोहित सिंह नेगी, खुशी भागवानी, प्रियांशु, निखिल, द्वारा सतरंज का आज फाइनल राउंड समाप्त हुआ। जिसमें की प्रथम विजेता अभिनव कुमार विभाग (M.A इतिहास)
द्वितीय विजेता क्षितिज विभाग (M.PED) से रहे। मौजूदा मुख्य अतिथियों द्वारा विजेताओं को समानित किया गया तथा कार्यक्रम सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ।
+ There are no comments
Add yours