उत्तर प्रदेश

भीषण हादसा, टैंकर से टकराने के बाद आग का गोला बना डंपर, दोनों चालक जिंदा जले

औरैया:- थाना क्षेत्र में बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के 265 किलोमीटर पर आशा गांव के सामने शुक्रवार की दोपहर एक भीषण हादसा हो गया। चित्रकूट की तरफ जा रहा एक खाली डंपर सड़क पर पौधों को पानी डालने वाले टैंकर से टकरा गया।  टक्कर इतनी तेज थी कि डंपर आग का गोला बन गया। देखते ही देखते डंपर की केबिन में मौजूद एक चालक की मौके पर ही जिंदा जलकर मौत हो गई, तो वहीं किसी तरह से केबिन से नीचे गिरे गंभीर रूप से झुलसे दूसरे चालक को यूपीडा की एंबुलेंस से 50 शैया युक्त जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डॉक्टर ने दूसरे चालक को भी मृत घोषित कर दिया।  वहीं देर से फायर ब्रिगेड व पुलिस के पहुंचने से आक्रोशित ग्रामीणों ने उनका घेराव किया। साथ ही एक्सप्रेसवे पर जाम लगाने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस के समझाने पर वह मान गए। मैनपुरी से सामान डालकर लौट रहा खाली डंपर अछल्दा थाना क्षेत्र में बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के 265 किलोमीटर पर आशा गांव के सामने जैसे ही पहुंचा। तभी सड़क पर लगे पौधों को पानी डालने के लिए खड़े टैंकर से अचानक से टकराता हुआ निकला। टकराने से निकली तेज चिंगारी से डंपर ने आग पकड़ ली। चालक जब तक कुछ समझ पाता तभी अगला टायर भी तेज आवाज के साथ फट गया। इससे डंपर अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गया।

इससे डंपर का डीजल टैंक फट गया। इससे आग और भड़क गई और आग ने केबिन को भी अपनी चपेट में ले लिया। इससे केबिन में रखे कपड़े आदि सामान जलने लगा। डंपर चला रहे चालक ने खुद को बचाने का प्रयास किया, लेकिन वह सीट से ही नहीं हट पाया। देखते ही देखते वह सीट पर ही आग में जिंदा जलकर चिपक गया। केबिन में मौजूद दूसरे चालक ने जब तक केबिन खोला, वह भी बुरी तरह से आग से झुलस गया।
केबिन खुलते से दूसरा चालक झुलसी हालत में डंपर से बाहर आ गिरा। उधर जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची यूपीडा की एंबुलेंस से घायल चालक को शहर के 50 शैया युक्त जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डॉक्टर ने दूसरे चालक को भी मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

देर से पहुंची एंबुलेंस व फायर ब्रिगेड

घटना से आक्रोशित आशा गांव के ग्रामीणों ने देर से पुलिस, एंबुलेंस व फायर ब्रिगेड के पहुंचने पर उनको घेर लिया। साथ ही एक्सप्रेसवे पर जाम लगाने का प्रयास किया, लेकिन मौके पर मौजूद सीओ सिटी महेंद्र प्रताप, सीओ बिधूना अशोक कुमार, कोतवाली प्रभारी भूपेंद्र राठी, थानाध्यक्ष अछल्दा पुलिस के समझाने के बाद सभी शांत हो गए। इधर लोगों ने डंपर की बॉडी पर लिखे नंबर को मिलाकर जब बात की तो फोन पर बात करने वाले ने बताया कि डंपर मैनपुरी सामान लेकर भेजा था। जहां से सामान डालकर वापस लौट रहा था। डंपर में दो चालक थे। इसमें दोनों चालक मौरारा भिंड मध्य प्रदेश के रहने वाले हैं। बताया कि घटना के समय शिष्यपाल 45 पुत्र जिलेदार डंपर चला रहा था। जबकि दूसरा चालक सोनू भदौरिया 40 डंपर में सो रहा था। आग लगने से शिष्यपाल ने अपने को बचाने का प्रयास किया, लेकिन हड़बड़ाट में केबिन का दरवाजा न खुलने और शिष्यपाल के सीट से न हट पाने के चलते उसकी आग की चपेट में आने से जिंदा जलकर मौत हो गई।

दूसरा चालक सोनू भदौरिया बुरी तरह से झुलकर केबिन से बाहर आकर गिरा। वहीं घटना की सूचना मिलते ही यूपीडा की एंबुलेंस भी मौके पर पहुंची। जहां घायल को एंबुलेंस से शहर के 50 शैया युक्त जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टर ने सोनू को मृत घोषित कर दिया। इस संबंध में सीओ बिधूना अशोक कुमार ने बताया कि बुंदेखंड एक्सप्रेसवे पर डंपर आगे पेड़ों में पानी डाल रहे टैंकर से टकराकर अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गया। जिससे उसमें आग लग गई। जिसमें एक चालक की केबिन में जलकर मौत हो गई। जबकि दूसरे चालक की गंभीर हालत में अस्पताल में मौत हो गई। दोनों के परिजनों को सूचना दे दी गई है। शवों को मॉर्च्युरी में रखवा दिया गया है।

Uttarakhand Jagran

हम आपके आस-पास की खबरों और विचारों के लिए एक विश्वसनीय मार्गदर्शक के रूप में काम करेंगे। हम सकारात्मक प्रभाव पैदा करने के लिए देश और समाज से जुड़ी खबरें और सूचनाएं परोसेंगे। हमारी टीम डिजिटल मीडिया और सोशल मीडिया के माध्यम से ऑनलाइन प्रकाशन का काम करती है। संपर्क - गोवर्धन प्रसाद मनोरी मोबाइल नंबर - +91-9548276184

Recent Posts

संभल में जामा मस्जिद को हरिहर मंदिर बताने के बाद पुलिस प्रशासन हुआ अलर्ट

संभल:-  संभल में जामा मस्जिद को हरिहर मंदिर बताने के दावे के बाद से पुलिस…

3 mins ago

ऋषिकेश गंगा किनारे अश्लील वीडियो वायरल करने के आरोप में पुलिस ने शुरू की जांच

ऋषिकेश :- ऋषिकेश गंगा किनारे अश्लील वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करने के आरोप में थाना…

17 mins ago

ओएनजीसी चौक पर हुए हादसे का सुप्रीम कोर्ट की रोड सेफ्टी मानीटरिंग कमेटी ने लिया संज्ञान

उत्तराखंड:-  ओएनजीसी चौक पर हुए हादसे का संज्ञान सुप्रीम कोर्ट की रोड सेफ्टी मानीटरिंग कमेटी…

53 mins ago

मुख्यमंत्री धामी की पहल से महिला समूहों को चारधाम यात्रा और पर्यटन से आर्थिक लाभ, ₹29.7 लाख शुद्ध लाभ

उत्तराखंड:- चारधाम यात्रा और पर्यटन गतिविधियां मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में राज्य की…

18 hours ago

एम्स ऋषिकेश में एडवांस पीडियाट्रिक वार्ड का उद्घाटन, बच्चों के इलाज के लिए नई उम्मीद

ऋषिकेश:-  अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में अब बच्चों की हर गंभीर बीमारी का उपचार…

19 hours ago

सौंग बांध पेयजल परियोजना पर कार्य शुरू करने के लिए मुख्यमंत्री धामी ने अधिकारियों को जल्द विस्थापन करने को कहा

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सचिवालय में बैठक लेते हुए अधिकारियों को निर्देश दिये कि…

19 hours ago