10 जून को धामी सरकार की महत्वपूर्ण कैबिनेट बैठक शाम 5:00 बजे से सचिवालय के विश्वकर्मा भवन में होनी है, वहीं 14 जून से शुरू होने जा रहे विधानसभा के बजट सत्र से पहले धामी सरकार की इस कैबिनेट बैठक में कई विधेयक और अध्यादेशों को कैबिनेट से मंजूरी मिल सकती है। चंपावत उपचुनाव के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की ऐतिहासिक जीत के बाद होने जा रही यह कैबिनेट बैठक महत्वपूर्ण है क्योंकि अब मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का पूरा फोकस प्रदेश के विकास पर रहेगा।
शुक्रवार को होने जा रही इस कैबिनेट बैठक में कर्मचारियों के वेतन भत्तों के अलावा लंबे समय से आंदोलन पर चल रहे कर्मचारियों की मांग पर भी विचार हो सकता है वहीं इसके अलावा यूनिफॉर्म सिविल कोड और भूमि सुधार कानून को लेकर के भी धामी सरकार अपना मास्टर स्ट्रोक चल सकते हैं जिसे आने वाले विधानसभा सत्र में अमलीजामा पहनाने का अच्छा मौका है वही इसके अलावा विभागों के बजट संबंधी प्रस्ताव और अन्य कई विषयों पर इस कैबिनेट बैठक में मुहर लग सकती है।
+ There are no comments
Add yours