चंदौसी में सोमवार की रात करीब सवा आठ बजे रेलवे स्टेशन परिसर में खड़ीं माध्यमिक शिक्षा राज्यमंत्री गुलाब देवी की दो गाड़ियों समेत तीन गाड़ियों पर एक युवक ने पत्थर फेंके। राज्यमंत्री की एक गाड़ी का अगला शीशा चटक गया।
गनीमत रही घटना के वक्त राज्यमंत्री प्रयागराज जाने के लिए ट्रेन में सवार हो गई थीं। आरपीएफ ने युवक को हिरासत में लेकर जीआरपी के सुपुर्द कर दिया। युवक नशे की हालत में बताया जा रहा है। इस दौरान कुछ देर के लिए अफरातफरी का माहौल हो गया।
आरपीएफ के मुताबिक माध्यमिक शिक्षा राज्यमंत्री गुलाब देवी सोमवार की रात करीब आठ बजे दो इनोवा गाड़ी से लिंक एक्सप्रेस से प्रयागराज जाने के लिए रेलवे स्टेशन पर पहुंची थीं। उनके साथ दो इनोवा गाड़ी थीं। स्टेशन पहुंचने पर राज्यमंत्री अपने समर्थकों के साथ स्टेशन के अंदर चली गईं।
जबकि उनकी दोनों इनोवा गाड़ी स्टेशन परिसर में खड़ी थी। जहां एक अन्य गाड़ी भी खड़ी थी। उसी समय एक युवक वहां पहुंचा और तीनों गाड़ियों पर पत्थर फेंकने लगा। जिससे अफरातफरी मच गई। पता लगने पर आरपीएफ तत्काल मौके पर पहुंची। आरपीएफ ने युवक को हिरासत में ले लिया और जीआरपी के सुपुर्द कर दिया। जीआरपी युवक को नशे में बता रही है।
प्रयागराज महाकुंभ में आज योगी कैबिनेट की बैठक होगी। सीएम योगी की अध्यक्षता में होने…
उत्तराखंड के पर्वतीय जिलों में आज मौसम खराब होने की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र ने…
रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड हाईवे पर भटवाड़ीसैंण में बुधवार को दर्दनाक हादसा हो गया। श्रीनगर से अगस्तमुनि जा रहा…
प्रदेश के 100 नगर निकायों में चुनाव प्रचार का शोर मंगलवार को शाम पांच बजे…
यूपी के बुलंदशहर स्थित सिकंदराबाद की बीएटीएक्स एनर्जीज कंपनी में मंगलवार को बड़ा हादसा हो…
एक और मुठभेड़। शहर के बीचों बीच मोदी मैदान के निकट पुलिस और बदमाश के…