उत्तराखण्ड

जनवरी के आखिरी दिनों में गढ़वाल में चार जगह जंगल में लगी आग, शीतलाखेत मॉडल से राहत की उम्मीद

जनवरी के आखिरी छह दिन में ही चार जगह गढ़वाल के पौड़ी में चीड़ के वन, वरुणावत के जंगल, पीपलकोटी समेत उत्तरकाशी की वाड़ाहाट रेंज में आग लगने की घटनाएं हुईं। इससे आगामी फायर सीजन में क्या हाल होगा, इसका अंदाजा लगाया जा सकता है।
पिछले साल गढ़वाल और कुमाऊं के जंगलों में हुई भीषण तबाही को देखते हुए इस बार वनाग्नि रोकने के लिए शीतलाखेत मॉडल को अपनाने पर चर्चा चल रही है। हालांकि इस मॉडल की पहले भी सीएम तारीफ कर चुके हैं और इसे अपनाने के निर्देश दिए थे, लेकिन सरकारी कामकाज अपने तरीके से चलता रहा।
शीतलाखेत मॉडल के संयोजक गजेंद्र रावत ने बताया कि वर्ष-2003 की गर्मियों की बात है- अल्मोड़ा शहर की लाइफलाइन कही जाने वाली कोसी नदी में पानी का प्रवाह सामान्य से काफी कम हो गया। इससे गाड-गदेरे सूख गए।
इसके बाद उन्होंने कई लोगों के साथ मिलकर पहले पानी बचाओ, फिर जंगल बचाओ-जीवन बचाओ अभियान शुरू किया। उन्होंने कहा कि पहले शीतकाल लंबे समय तक चलता था, जिससे पेड़ों व घास में नमी रहती थी, जिससे अप्रैल-मई में ओण, आड़ा या केड़ा जलाया जाता था। लेकिन पिछले एक दशक से तापमान में बढ़ोतरी होने लगी है। आमतौर पर गर्मियों का मौसम शुरू होने पर ओण जलाए जाते हैं।
इसी मौसम में जंगलों में चीड़ के पत्ते यानी पिरूल गिरने लगते हैं और तेज हवाएं चलती हैं। इन हवाओं से आग की कोई चिंगारी उड़कर आसपास के जंगल तक पहुंच जाती है और वहां सूखा पिरूल तुरंत आग पकड़ लेता है। ऐसे में ओण जलाने की परंपरा को व्यवस्थित करने की योजना बनाई गई।
ऐसे बना शीतलाखेत मॉडल
गजेंद्र रावत ने अल्मोड़ा क्षेत्र में काम कर रहे जंगल के दोस्त, प्लस अप्रोच फाउंडेशन और ग्रामोद्योग विकास संस्थान जैसे संगठनों से संपर्क किया और जंगल में आग रोकने के लिए प्रयास करने का प्रस्ताव रखा। इसमें पहले शीतलाखेत के आसपास के 40 गांवों के लोगों से संपर्क कर उन्हें समझाया गया कि सिर्फ खेतों की मेड़ों और आसपास की बंजर जमीन में उगी झाड़ियों को सर्दियों के मौसम में ही काटना है और 31 मार्च से पहले जला देना है। इसके बाद एक अप्रैल को ओण दिवस मनाया जाए।

ओण दिवस मनाने की परंपरा वर्ष-2022 से शुरू की गई। ग्रामीणों की इस पहल से प्रभावित होकर वर्ष-2023 में अल्मोड़ा की तत्कालीन डीएम वंदना सिंह ने पूरे जिले में हर साल 1 अप्रैल को ओण दिवस मनाने की घोषणा की। इसके लिए तत्कालीन डीएफओ ने भी सहयोग किया, जिससे कई जिलों के लोग इस पहल में शामिल हुए। जनसहभागिता के लिए स्याही देवी विकास मंच ने महिला समूहों, सरपंचों और ग्राम प्रहरियों को शामिल किया है। साथ ही ड्रोन तकनीक से निगरानी की योजना बनी है।
यूकॉस्ट और पर्यावरणविदों ने भी सराहा
शीतलाखेत मॉडल के बारे में यूकॉस्ट के महानिदेशक प्रोफेसर दुर्गेश पंत ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को बताया और इसे पूरे प्रदेश में लागू करने की जरूरत बताई। पर्यावरणविद अनिल जोशी ने भी इस मॉडल की आवश्यकता पर जोर दिया है। मॉडल से जुड़े लोगों का कहना है कि वन विभाग के प्रयास आमतौर पर आग लगने के बाद के हैं, आग लगने से पहले के नहीं।
गौरव की बात यह है कि राज्य में पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाले आठ व्यक्तियों को केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्रालय ने गणतंत्र दिवस समारोह में विशेष अतिथि के रूप में आमंत्रित किया था। इनमें जंगल के दोस्त समिति के सलाहकार गजेंद्र पाठक भी शामिल रहे हैं।

Uttarakhand Jagran

हम आपके आस-पास की खबरों और विचारों के लिए एक विश्वसनीय मार्गदर्शक के रूप में काम करेंगे। हम सकारात्मक प्रभाव पैदा करने के लिए देश और समाज से जुड़ी खबरें और सूचनाएं परोसेंगे। हमारी टीम डिजिटल मीडिया और सोशल मीडिया के माध्यम से ऑनलाइन प्रकाशन का काम करती है। संपर्क - गोवर्धन प्रसाद मनोरी मोबाइल नंबर - +91-9548276184

Recent Posts

CM नीतीश के दौरे से पहले थाने के पास बड़ी चोरी, पांच दुकानों से उड़ाई लाखों की संपत्ति

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा से पहले ही शेखपुरा जिले में अपराधियों का दुस्साहस…

16 hours ago

गाजियाबाद में सेंट मैरी स्कूल को बम धमकी, प्रशासन ने स्कूल बिल्डिंग को तुरंत खाली कराया

गाजियाबाद के साहिबाबाद में एक स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। सूचना…

17 hours ago

बिना नोटिस के बर्खास्त हुए 346 बिजलीकर्मी, गन्ना दफ्तर में हुआ जोरदार प्रदर्शन

अखिल भारतीय ट्रेड यूनियन कांग्रेस और अखिल भारतीय विद्युत कर्मचारी संघ के बैनर तले बिजली…

19 hours ago

Delhi Book Fair 2025: विश्व पुस्तक मेले में खेल-खेल में सीखें गणित और विज्ञान, हंसी-खुशी का माहौल

अगर बच्चे मोबाइल के पीछे भागते हैं और बात-बात पर उनकी इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स की मांग…

20 hours ago

डी.जी.पी. की पहली बैठक में दिए गए निर्देश, अवैध गतिविधियों में शामिल पुलिसकर्मियों के खिलाफ सख्त कदम उठाने की बात

नवनियुक्त डी०जी०पी० महोदय द्वारा अपनी प्रथम बैठक में समस्त जनपद प्रभारियों को दिए थे निर्देश…

20 hours ago

कांग्रेस विधायक के बेटे ने की आत्महत्या, शव सरकारी आवास में पाया गया, पप्पू यादव ने शोक व्यक्त किया

बिहार प्रदेश कांग्रेस के विधायक दल के नेता शकील अहमद खान के बेटे की मौत…

21 hours ago