देश-विदेश

जडेजा का अर्धशतक, ओवल टेस्ट में भारत ने इंग्लैंड को दिया 374 रन का विशाल लक्ष्य

भारतीय टीम के अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज रवींद्र जडेजा ने शनिवार को अर्धशतकीय पारी के साथ धमाल मचा दिया। वह छठे या उससे निचले स्थान पर विदेशी टेस्ट सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज बन गए। बता दें कि, भारत और इंग्लैंड के बीच जारी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला लंदन के द ओवल पर खेला जा रहा है। भारत ने इंग्लैंड के सामने 374 रन का लक्ष्य रखा है। इंग्लैंड ने दूसरी पारी में एक विकेट पर 50 रन बना लिए हैं। दिन का खेल समाप्त होने तक बेन डकेट 48 गेंदों में 34 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। इससे पहले भारत की दूसरी 396 रन पर समाप्त हुई थी। वहीं, इंग्लैंड की पहली पारी 247 पर समाप्त हुई थी जबकि भारत ने पहली पारी में 224 रन बनाए। इस आधार पर मेजबानों को भारत पर 23 रनों की बढ़त हासिल हुई। अब इंग्लैंड को जीत के लिए 324 रन बनाने होंगे।

374 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम को दिन का खेल समाप्त होने से ठीक पहले मोहम्मद सिराज ने करारा झटका दिया। उन्होंने आखिरी गेंद पर जैक क्राउली को बोल्ड किया। वह 36 गेंदों में 14 रन बनाकर आउट हुए। क्राउली और बेन डकेट के बीच पहले विकेट के लिए 50 रनों की साझेदारी हुई। दिन का खेल समाप्त होने तक डकेट 48 गेंदों में चार चौके की मदद से 34 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।

ओवल टेस्ट की दूसरी पारी में जडेजा ने शानदार प्रदर्शन किया और 53 रन बनाकर आउट हुए। इसी के साथ वह छठे या उससे निचले स्थान पर विदेशी टेस्ट सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज बन गए। जडेजा ने इस दौरे पर 516 रन बनाए। इस मामले में शीर्ष पर सर गारफील्ड सोबर्स हैं, जिन्होंने 1966 में इंग्लैंड के खिलाफ 722 रन बनाए। दूसरे स्थान पर पाकिस्तान के वसीम राजा हैं, जिन्होंने 1976/77 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 517 रन बनाए थे। जडेजा ने छठे या उससे निचले स्थान पर बल्लेबाजी करते हुए विदेशी टेस्ट में सर्वाधिक 50+ स्कोर बनाने के मामले में वेस्टइंडीज के गैरी एलेक्जेंडर और पाकिस्तान के वसीम राजा की बराबरी कर ली। तीनों के नाम छह-छह अर्धशतकीय पारियां दर्ज हो गई हैं। इसके अलावा जडेजा इंग्लैंड में किसी सीरीज में सर्वाधिक 50+ स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज बन गए। इस मामले में उन्होंने सुनील गावस्कर, विराट कोहली और ऋषभ पंत को पीछे छोड़ दिया। तीनों के नाम पांच-पांच अर्धशतकीय पारियां दर्ज हैं।

विदेशी टेस्ट सीरीज में नंबर 6 या उससे निचले स्थान पर सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज

बल्लेबाज रन विपक्षी टीम साल
सर गारफील्ड सोबर्स (वेस्टइंडीज) 722 इंग्लैंड 1966
वसीम राजा (पाकिस्तान) 517 वेस्टइंडीज 1976/77
रवींद्र जडेजा (भारत) 516 इंग्लैंड 2025
स्टीव वॉ (ऑस्ट्रेलिया) 506 इंग्लैंड 1989

विदेशी टेस्ट सीरीज में नंबर 6 या उससे निचले स्थान पर सर्वाधिक 50+ स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज

बल्लेबाज 50+ स्कोर विपक्षी टीम साल
गैरी अलेक्जेंडर (वेस्टइंडीज) 6 ऑस्ट्रेलिया 1960/61
वसीम राजा (पाकिस्तान) 6 वेस्टइंडीज़ 1976/77
रवींद्र जडेजा (भारत) 6 इंग्लैंड 2025

इंग्लैंड में किसी एक सीरीज में सर्वाधिक 50+ स्कोर बनाने वाले भारतीय

बल्लेबाज 50+ स्कोर साल
रवींद्र जडेजा 6 2025
सुनील गावस्कर 5 1979
विराट कोहली 5 2018
ऋषभ पंत 5 2025

भारत की दूसरी पारी
यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल ने भारतीय टीम को मुकाबले के दूसरे दिन (शुक्रवार) दूसरी पारी में अच्छी शुरुआत दिलाई। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 46 रनों की साझेदारी हुई, जिसे जोश टंग ने तोड़ा। उन्होंने राहुल को रूट के हाथों कैच कराया। वह 28 गेंदों में सात रन बनाकर पवेलियन लौटे। इसके बाद बल्लेबाजी के लिए आए साई सुदर्शन 11 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें गस एटकिंसन ने एलबीडब्ल्यू आउट किया। इस दौरान यशस्वी जायसवाल ने 44 गेंदों में अपना 13वां अर्धशतक पूरा किया। मौजूदा सीरीज में यह उनका तीसरा पचासा है। दिन का खेल समाप्त होने तक बाएं हाथ के बल्लेबाज 51 और आकाश दीप चार रन बनाकर डटे थे।

दूसरी पारी में भले ही केएल राहुल सात रन बनाकर आउट हो गए। हालांकि, उन्होंने बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली। वह SENA (दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया) देशों में एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे भारतीय सलामी बल्लेबाज बन गए। मौजूदा सीरीज में केएल राहुल ने 532 रन बनाए हैं। वहीं, इस मामले में शीर्ष पर सुनील गावस्कर हैं। पूर्व बल्लेबाज ने 1979 में इंग्लैंड दौरे पर एक टेस्ट सीरीज में 542 रन बनाए थे। तीसरे स्थान पर मुरली विजय हैं, जिन्होंने 2014-15 में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर 482 रन बनाए थे। केएल ने पहली पारी में 14 रन बनाए थे।

तीसरे दिन के खेल की शुरुआत दो विकेट पर 75 रन के स्कोर से हुई। यशस्वी 51 और आकाश दीप चार रन बनाकर क्रीज पर मौजूद थे। दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 107 रनों की साझेदारी हुई। नाइटवॉचमैन के तौर पर बल्लेबाजी के लिए आए आकाश दीप बल्लेबाजी में चमक गए। उन्होंने 70 गेंदों में अपने टेस्ट करियर का पहला अर्धशतक लगाया। आकाश दीप 66 रन बनाकर आउट हो गए। उन्हें ओवरटन ने एटकिंसन के हाथों कैच कराया।

लंच के बाद भारत को चौथा झटका लगा। कप्तान शुभमन गिल 11 रन बनाकर आउट हो गए। उन्हें गस एटकिंसन ने एलबीडब्ल्यू आउट किया। इसके बाद बल्लेबाजी के लिए आए करुण नायर कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए। वह 32 गेंदों में 17 रन बनाकर आउट हो गए। उन्हें भी एटकिंसन ने ही पवेलियन की राह दिखाई। इस दौरान यशस्वी जायसवाल ने  127 गेंदों में अपने टेस्ट करियर का छठा शतक पूरा किया। वह शानदार फॉर्म में नजर आए।  इंग्लैंड के खिलाफ यह उनका चौथा शतक है जबकि मौजूदा सीरीज में दूसरा सैकड़ा है। वह 118 रन बनाकर आउट हो गए।

तीसरे सत्र में रवींद्र जडेजा ने मोर्चा संभाला। उन्होंने ध्रुव जुरेल के साथ 50 रनों की साझेदारी निभाई और अपना अर्धशतक पूरा किया। जडेजा 77 गेंदों में 53 रन बनाकर आउट हुए जबकि जुरेल ने 34 रन बनाए। वहीं, वाशिंगटन सुंदर ने भी अपनी प्रतिभा का बखूबी प्रदर्शन किया और 46 गेंदों में 53 रन बनाकर पवेलियन लौटे। मोहम्मद सिराज अपना खाता भी नहीं खोल पाए। वहीं, प्रसिद्ध कृष्णा खाता खोले बिना क्रीज पर मौजूद रहे। इंग्लैंड के लिए जोश टंग ने पांच, गस एटकिंसन ने तीन और जेमी ओवरटन ने दो विकेट झटके।

Uttarakhand Jagran

हम आपके आस-पास की खबरों और विचारों के लिए एक विश्वसनीय मार्गदर्शक के रूप में काम करेंगे। हम सकारात्मक प्रभाव पैदा करने के लिए देश और समाज से जुड़ी खबरें और सूचनाएं परोसेंगे। हमारी टीम डिजिटल मीडिया और सोशल मीडिया के माध्यम से ऑनलाइन प्रकाशन का काम करती है। संपर्क - गोवर्धन प्रसाद मनोरी मोबाइल नंबर - +91-9548276184

Recent Posts

इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ पीठ का बड़ा आदेश — 48 घंटे में हटें स्वामी राम भद्राचार्य के खिलाफ आपत्तिजनक वीडियो

इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ पीठ ने जगतगुरु स्वामी राम भद्राचार्य दिव्यांग विश्वविद्यालय चित्रकूट के कुलपति…

4 months ago

नगर विकास मंत्री एके शर्मा का सख्त रुख — “सरकारी जमीन का एक इंच भी नहीं रहेगा कब्जे में”

बरेली में मजार की आड़ में अवैध तरीके मार्केट बनाने के सवाल पर नगर विकास…

4 months ago

दीपावली से पहले दून में सख्त सुरक्षा व्यवस्था, पुलिस ने नया ट्रैफिक प्लान जारी किया

आगामी धनतेरस, दीपावली, भैया दूज और गोवर्धन पूजा जैसे प्रमुख त्योहारों के मद्देनजर पुलिस और…

4 months ago

यूकेएसएसएससी परीक्षा रद्द करने का बड़ा फैसला, जांच रिपोर्ट सौंपी गई मुख्यमंत्री धामी को

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की स्नातक स्तरीय परीक्षा को रद्द करने का बड़ा फैसला…

4 months ago

‘कांतारा चैप्टर 1’ के फैंस का थिएटर में दैव रूप में प्रवेश, सोशल मीडिया पर बंटा रिएक्शन

'कांतारा चैप्टरा 1' फिल्म दर्शकों को काफी प्रभावित कर रही है। रिलीज के पहले दिन…

4 months ago

सोनिया गांधी का बयान: मुख्य न्यायाधीश पर हमला लोकतंत्र की आत्मा पर प्रहार

भारत के मुख्य न्यायाधीश बीआर गवई पर सुप्रीम कोर्ट के अंदर हुए हमले की विपक्षी…

4 months ago