देहरादून: पिछले दिनों कांग्रेस के विधायक प्रीतम सिंह के पोस्टर कांग्रेस मुख्यालय से हटा दिए गए थे उन्हें कार्यकर्ताओ ने जन्मदिन की बधाई दी थी, जो कांग्रेस प्रदेश संगठन के कुछ नेताओं को रास नहीं आया। प्रीतम सिंह ने ऐसे नेताओं को आड़े हाथ लेते हुए साफ कहा कि मेरे पोस्टर फाड़ने से किसी को संतुष्टि मिलती है तो रोज मेरे पोस्टर फाडे इससे ज्यादा मैं क्या कह सकता हूँ उनके अनुसार कुछ लोग इसी में ही राजनीति करने का काम करते हैं वो मीडिया में कैसे आए इसलिए एन केन प्रकारेण वो ऐसे काम करते रहते हैं।
विधायक प्रीतम सिंह के पोस्टर फाड़ने के आरोपों पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा का भी पलटवार आया हैं, उनके अनुसार प्रीतम सिंह का पोस्टर फाड़ा नहीं गया हैं उसे संभलकर उतारा गया था।
उनके अनुसार पुरे प्रदेश भर में आप कही भी पोस्टर लगाए कोई परेशानी नहीं लेकिन कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय का अपना एक प्रोटोकॉल होता हैं, पोस्टर लगाने का उसी के तहत यहाँ पोस्टर लगाए जाते हैं। वहीं उनके अनुसार हरीश रावत के भी पोस्टर उतारे लगाए गए तब तो सवाल उठे नहीं तो अब क्यों?
+ There are no comments
Add yours